रांची : एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को देखते हुए ऑनलाइन योगा और मेडिटेशन पर वर्कशॉप का आयोजन किया. यह ऑनलाइन सेशन 28 अप्रैल से 2 मई तक चलेगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के शिक्षक, छात्र-छात्राओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप इस कोविड19 के कठिन परिस्थिति में शक्तिशाली एवं सुदृढ़ बनाना है. इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को यह बताया गया कि वे किस प्रकार अपनी जीवनशैली को रखें ताकि आने वाले समय में चुनौतियों का बड़ी आसानी से निपटारा कर पाएं और एक स्वस्थ जीवन जी सकें.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रमेश कृष्णन डायरेक्टर इंटेल कॉरपोरेशन, वर्गोनिक्की निकोला डायरेक्टर हेल्पफुलनेस योग स्कूल, हरप्रीतभान, वाइस प्रेसिडेंट एडिज इंस्टिट्यूट, श्री विष्णु योग ट्रेनर रहे. कार्यक्रम की शुरुआत यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर डॉ रमन कुमार झा के उद्घोष से हुआ जिसमें उन्होंने कहा की कोविड19 विषम परिस्थिति में एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड का एक यह एक सराहनीय कदम है जिसके तहत हम सभी एमिटी परिवार एक साथ एक घंटे की अपने मन को शांत और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दे रहे हैं जो कि हमारे शरीर और मन को सुदृढ़ बनाएगा. मुख्य अतिथि के रुप में रमेश कृष्णन ने सांस के माध्यम से किस प्रकार हमें योग करें इसके विभिन्न आयामों और गुणों को बताया. एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड का यह योग वर्कशॉप छात्रों एवं शिक्षकों के लिए बड़ा लाभकारी सिद्ध हो रहा है और आने वाले दिनों में यह और लाभप्रद होगा.