तेलंगाना से आए मजदूरों को लेकर चतरा जा रही एस्कार्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

रामगढ : तेलंगाना से कल देर रात विशेष ट्रेन से आए झारखंड के श्रमिकों के एक दल को लेकर चतरा जा रही पुलिस की की एस्कार्ट गाड़ी रामगढ घाटी में पलट गयी. इस दुर्घटना में ड्राइवर की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य पुलिस जवान घायल हुए. घायलों को इलाज के लिए रामगढ सदर अस्पताल ले जाया गया. वाहन के चालक दिनेश कुमार की मौत पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुःख जताया है.

कांस्टेबल दिनेश कुमार जी की आकस्मिक मृत्यु से स्तब्ध हूँ। झारखण्ड आपके इस बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
परमात्मा दिनेश जी की आत्मा को शांति प्रदान कर उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें। इस दुःख की घड़ी में पूरा प्रशासन उनके परिवार के साथ खड़ा है। https://t.co/mCBxz8VY6S
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) May 2, 2020
मालूम हो कि लाॅकडाउन के दौरान पहली स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से रांची के हटिया के लिए चली. इसके जरिए कल करीब 1200 प्रवासी श्रमिक झारखंड आए हैं.