अब सिर्फ यादों में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, बालिका वधु से मिली थी शोहरत

अब सिर्फ यादों में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, बालिका वधु से मिली थी शोहरत

मनोरंजन डेस्क: इस बात पर यकीन करना हर किसी के लिए मुश्किल हैं कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर रह चुके मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Actor Siddharth Shukla) अब इस दुनिया में नहीं हैं। अपने शानदार अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाले सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार 2 सितंबर को दिल का दौरा (Heart Attack)  पड़ने से निधन हो गया। वह अपने तमाम चाहेंवालों और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार कूपर अस्पताल के डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात की पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि बीती रात सिद्धार्थ ने कुछ दवाइयां खाकर सोने चले गए थे। हालांकि, उनके दवाइयां खाने की बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। उनका पोस्टमॉर्टम होगा, उसके बाद ही डॉक्टर कुछ बता पाने की स्थिति में होंगे कि उनकी मौत के पीछे की असल वजह क्या है।

उसके बाद आज सुबह वे उठे ही नहीं, जिसके बाद उन्हें आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिद्धार्थ अपने पीछे अपनी माँ और दो बहनों को छोड़ गए हैं। ख़ूबसूरत मुस्कान और स्मार्ट व्यक्तित्व के धनी सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसम्बर, 1980 को अशोक शुक्ला और रीता शुक्ला के घर हुआ था। एक हिन्दू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ ने सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, मुंबई से अपनी स्कूली पढ़ाई की।

इसके बाद उन्होंने रचना संसद स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन (Interior Design), मुंबई से बैचलर की डिग्री ली। सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने साल 2004 में एक बार अपनी मां के कहने पर एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ यहां बिना पोर्टफोलियो लिए पहुंच गए। जूरी ने सिद्धार्थ के लुक्स को देखकर ही उन्हें चुन लिया था। सिद्धार्थ ने मां के कहने पर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये उनकी किस्मत बदल देगा। सिद्धार्थ ने ये इस प्रतियोगिता को जीत लिया।

इसके बाद सिद्धार्थ को साल 2008 में तुर्की में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा गया। वहां भी सिद्धार्थ ने जीतकर देश का नाम रोशन किया। इसके बाद भारत वापस आने के बाद भी सिद्धार्थ ने मॉडलिंग जारी रखी। इस दौरान वह कुछ विज्ञापनों में भी नजर आये। साल 2008 में सिद्धार्थ ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक बाबुल का आँगन छूटे ना से टेलीविजन जगत में कदम रखा। लेकिन इस धारावाहिक से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली।

इसके बाद सिद्धार्थ जाने -पहचाने से ये अजनबी, आहट, लव यू जिंदगी, सीआईडी जैसे कुछ धारावाहिकों में नजर आये। साल 2012 में सिद्धार्थ कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर धारावाहिक बालिका वधू में नजर आये। इस धारावाहिक ने उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया और उन्हें घर -घर में पहचान मिल गई।

इस दौरान सिद्धार्थ झलक दिखला जा 6 का भी हिस्सा रहें और इसके साथ ही उन्होंने सावधान इण्डिया और इंडियाज गॉट टैलेंट 6 और 7 को होस्ट किया। साल 2013 में झलक दिखला जा 6 के दौरान करण जौहर की नजर सिद्धार्थ पर पडी और उन्होंने सिद्धार्थ को फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां में अभिनय करने का ऑफर दिया , जिसे सिद्धार्थ ने स्वीकार भी कर लिया। इस फिल्म में सिद्धार्थ अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ अभिनय करते नजर आये। फिल्म में अंगद बेदी के किरदार में सिद्धार्थ के अभिनय को काफी सराहा गया।

सिद्धार्थ ने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 और बिग बॉस 13 जैसे रियलिटी शोज को जीतकर शोहरत के आसमान को छुआ। वह कई म्यूजिक एल्बम में भी नजर आये। सिद्धार्थ का नाम अक्सर बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल के साथ जोड़ा गया। दर्शकों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद थी। लेकिन अफ़सोस ये जोड़ी अब दर्शक आगे कभी नहीं देख पाएंगे। हाल ही में ये जोड़ी डांस दीवाने 3 और बिग बॉस ओटीटी में गेस्ट के रूप में नजर आई थी। सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस खबर से हर कोई सदमे है। उनका निधन मनोरंजन जगत की अपूरणीय क्षति है। सिद्धार्थ शुक्ला अब बेशक इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने चाहनेवालों के दिलों में वो हमेशा जीवित रहेंगे।

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ