बिहार में निकली बंपर भर्ती, SDRF में इन पदों के लिए निकली बहाली, ऐसे करें आवेदन

बिहार डेस्क: बिहार में इन दिनों अलग-अलग विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए बंपर भर्ती (bumper recruitment) निकल रही है। राज्य सरकार के गृह विभाग ने स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (State Disaster Response Force) में भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी है। इस बहाली प्रक्रिया के तहत विभाग में निरीक्षक, अवर निरीक्षक, कांस्टेबल वाहन सह मोटरबोट ड्राइवर, हेड कांस्टेबल ग्राउंड ड्यूटी और हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के खाली पदों को भरा जाएगा।

सशस्त्र पुलिस के पदों पर बहाली (Armed Police Recruitment) के लिए इंटर उत्तीर्ण या बिहार राज्य मदरसा बोर्ड से मौलवी उत्तीर्ण या बिहार संस्कृत बोर्ड से आचार्य का प्रमाणपत्र हो। विभाग ने इन पदों को मंजूर कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से स्टार्ट होंगे इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी राज्य सरकार की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर आएगी। मालूम हो कि आपदा के वक्त बचाव तथा राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की तर्ज पर सरकार ने एसडीआरएफ टीम को गठित किया था। आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, इन्हें पांच वर्षों की भर्ती पर एसडीआरएफ में भेजने का प्रावधान है।