रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्य को बढावा दें: सीआइटी
On

रांची: कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआइटी) में 8वें एकेडमिक काउंसलिंग की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने की। यहाँ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया।
आयोजित बैठक में कैंब्रिज ट्रस्ट के सचिव अभिषेक सिंह, बीआईटी पटना के सिविल विभागाध्यक्ष डा. बलराम सिंह, रांची विवि के हिंदी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डा. मंजू ज्योत्सना, रांची उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विपिन कुमार, जेएसडबल्यू स्टील कंपनी के डीजीएम राजीव गुप्ता आदि सदस्यों ने मुख्य रूप से भाग लिया।
इससे पहले हुई बैठक में लिये गये निर्णयों की समीक्षा के बाद सदस्यों ने संस्थान का एमबीए का एडमिशन के लिये तैयारी पूरी करने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास पर ध्यान केंद्रित करने, रिसर्च एंड डवलपमेंट कार्य को बढावा देने, सहित अधिक से अधिक प्लेसमेंट के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने आदि पर विशेष रूप से चर्चा की गई ।
बैठक में झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नाॅलाजी के इस वर्ष से लागू सिलेवस पर भी चर्चा हुई। बैठक में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कार्डिनेटर डॉ ए भट्टाचार्य, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विजय शंकर सिंह, डॉ. रणवीर कुमार, डॉ. शालिनी सिंह, प्रो. अरशद उस्मानी, डॉ. पीएन सिंह, ओएसडी कौशिक चांद, समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए। एकेडमिक काउंसलिंग के मेंबर सेक्रेटरी प्रो. जेपी दत्ता ने सदस्यों को इस बार की बैठक के मुद्दों से अवगत कराया।
Edited By: Samridh Jharkhand