बेगूसराय में विश्वविद्यालय स्थापना की प्रक्रिया आगे बढी, राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर विवि के नाम की मांग

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला में विश्वविद्यालय की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होने लगा है। राज्यपाल सचिवालय के संयुक्त सचिव द्वारा इस संबंध में मांगे गए प्रस्ताव के आलोक में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलसचिव ने बेगूसराय में विश्वविद्यालय की अनुशंसा कर दी है।

राज्यपाल सचिवालय को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार को भी दी गयी है। जन स्वास्थ्य फाउंडेशन के अजय कुमार ने बताया कि बेगूसराय मे एक अलग विश्वविद्यालय की स्थापना की अनुशंसा का पत्र कुलसचिव एलएमएनयू के द्वारा डाक से प्राप्त हुआ। इस संबंध में सबों द्वारा एक स्वर से आवाज उठाने के लिए धन्यवाद। लॉकडाउन की वजह से निर्णय के बावजूद कुलसचिव ऑफिस द्वारा औपचारिक पत्राचार में विलंब हुआ, लेकिन इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए अभी और सामूहिक प्रयास की जरूरत होगी।
उल्लेखनीय है कि बेगूसराय जिला के सभी स्नातक कॉलेज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से सम्बद्ध हैं। जिसके कारण किसी भी काम के लिए छात्र.छात्राओं को एक सौ किलो मीटर से अधिक की दूरी तय करनी पड़ती है। रेल और बस की समय पर सेवा नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राओं का काम एक दिन में नहीं होता है तथा इसके लिए बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है। छात्र-छात्राओं की परेशानी को देख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समेत सभी छात्र संगठन, सभी राजनीतिक दल एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लंबे समय से बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की जा रही है। पिछले दिनों बेगूसराय वांट यूनिवर्सिटी हैश टैग से ट्विटर एवं सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया गया था। जिसके बाद राज्यपाल.सह कुलाधिपति कार्यालय द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा गया था।