प्रतिभा विकास मंच द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी को
On

गिरिडीह: प्रतिभा विकास मंच 2 फरवरी 2020 को प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इस परीक्षा में उतरी छोटानागपुर प्रमंडल से 2,270 छात्र-छात्राऐं इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा में हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और रामगढ़ आदि जिलों के कक्षा सात से इंटरमीडिएट और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र शामिल हो रहे हैं।

प्रतिभा विकास मंच के संरक्षक अजय कुमार महतो ने बताया कि इस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को कंप्यूटर, छात्रवृत्ति, मेडल, ट्राफी और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह 16 फरवरी को बिष्णुगढ इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
Edited By: Samridh Jharkhand