आईआईटी, मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिये अवसर ने डिजिटल शिक्षा में अद्वितीय मॉडल पेश किया
On

पटना: देश में आईआईटी, मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिये अद्वितीय तरीके से ऑनलाइन शिक्षा दे रहा अवसर ट्रस्ट (Awasar Trust) । शुरु में तो कोई भी सोचने पर मजबुर हो जा रहा की ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) में कैसे कोई संस्था पूरे रात लगातार 12 घंटे तक स्टूडेंट्स को पढ़ाई में एन्जॉय कराते हुए पढा सकता है। परंतु यह संभव हो रहा है। अवसर ऑनलाइन क्लासेज ने डिजिटल (Digital) शिक्षा में एक नया मॉडल लाकर यह दिखा दिया की ऑनलाइन क्लासेज(Online Classes) में भी ऑफ़लाईन क्लासेज (Offline Classes) जैसे लगातार 12 घंटे पढाया जा सकता है।

Edited By: Samridh Jharkhand