रात 2:30 बजे फोन आता है, सर अभी पढ़ रहा था एक प्रश्न हल नहीं हो रहा, Pls. इसे बता दें

पटना: अवसर ऑनलाइन क्लासेज की सबसे बड़ी खूबी स्टूडेंट्स को खुब पसंद आ रहा है। स्टूडेंट्स रात को 2:30 बजे भी टीचर को फोन कर कहते हैं की सर मैं अभी पढाई कर रहा हूँ, मैने आपके वॉट्सएप्प पर अभी एक प्रश्न भेजा हूँ जो मुझसे हल नहीं हो रहा है कृप्या इसका उत्तर बता दें, टीचर भी स्टूडेंट्स के मेहनत पर खुश हो जाते हैं और उसका हल तुरंत उसी समय बता देते हैं। अभी हाल ही में अवसर ऑनलाइन (Awasar Online) क्लासेज ने एक नये तरीके से ऑनलाइन पढाई का मॉडल अपना कर खुब सुर्खिया बटोरा।

आपको बता दें की शिक्षाविद पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा (RK Sinha) की संस्था अवसर ट्रस्ट (Awasar Trust) बहुत कम समय में अभिभावको की पसंद बन चुका है। देश के चर्चित अनुभवी शिक्षको की टीम अवसर संस्था में जुड़कर आईआईटी और मैडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाते हैं।
जिसमें अवसर संस्था के नियंत्रक का दायित्व मैथेमैटिक्स गुरू के नाम से मशहूर आरके श्रीवास्तव (RK Srivastva) को दिया गया है। इसके अलावा गणित पुस्तको के मशहूर लेखक डॉ केसी सिन्हा, आईआईटीयन पियूष शर्मा, इंजीनियर अविनाश, आईआईटीयन मुकेश स्वरुप, निलेश सहित दर्जनों शिक्षकों की टीम अवसर के साथ जुड़े हुए हैं।