हथकड़ी के साथ रिम्स से कैदी फरार, दोहरे हत्याकांड का है आरोपी
On

रांची: बेचैनी की शिकायत पर रिम्स में इलाज के लिए बिरसा मुंडा जेल से रिम्स लाया गया कैदी आशीष घोष शुक्रवार को हथकड़ी समेत फरार हो गया। जेल प्रशासन ने उसे दो पुलिसकर्मियों की निगरानी में इलाज हेतु भेजा था, जिसके बाद उसे मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती कराया गया। मौका देख वह पुलिस को चकमा देते हुए अस्पताल की खिड़की से हथकड़ी समेत कूद भाग निकला। फिलहाल बरियातू पुलिस उसकी तलाशी में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बरियातू निवासी 34 वर्षीय आशीष नगर निगम में कर्मचारी भी रह चुका है। पुलिस का कहना है कि वह जेल में काफी बेचैन हो गया और इसी कारण आनन-फानन में उसे रिम्स लाया गया था। वह पागलों की तरह हरकत कर रहा था। अशीष दोहरे हत्याकांड का आरोपी है। उसके ऊपर बरियातू में किंग लैंड एकेडमी स्कूल की प्रिंसिपल आरती देवी और बेटे रितेश की हत्या का आरोप है। बता दें कि 2018 में ही इन दोनों की हत्या उनके घर पर की गई थी।
Edited By: Samridh Jharkhand