रांची : एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में कोविड19 के लॉकडाउन की अवस्था को मद्देनजर रखते हुए आज दिनांक 8 अप्रैल 2020 को ऑनलाइन एडमिशन टेस्ट की शुरुआत की गयी जिसके तहत छात्रों ने ऑनलाइन ही फॉर्म भरा और उनकी परीक्षा भी ऑनलाइन ही ली गयी. ऑनलाइन परीक्षा सत्र में छात्रों ने रांची, गिरिडीह, मुजफ्फरपुर, रामगढ़, बोधगया, जमशेदपुर, धनबाद आदि शहरों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साथ ही साथ साक्षात्कार में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड छात्रों के लिए लॉकडाउन की अवस्था में ऑनलाइन एडमिशन टेस्ट की शुरुआत की है. इसके तहत छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन ही एडमिशन भी ले सकते हैं एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड का यह एक सराहनीय कदम प्रेरणादायक है.