एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड के द्वारा दो दिवसीय नेशनल वेबीनार का आयोजन

रांची : एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड एवं निर्मला कॉलेज, रांची के सहयोग से तीन और चार जून को दो दिवसीय यूजीसी स्पॉन्सर्ड नेशनल वेबीनार का आयोजन किया गया. यह वेबीनार ट्राईबल बेस्ड आदिवासी मुद्दों पर आधारित था जिसके मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रमेश शरण वाइस चांसलर विनोबा भावे यूनिवर्सिटी, हजारीबाग, डॉ पदमाजा सेन फॉर्मर प्रोफेसर हेड यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ फिलॉस्फी कोल्हान यूनिवर्सिटी, डॉ राधिका बोरे सीनियर रिसर्च डिपार्टमेंट ऑफ सोशल ज्योग्राफी रीजनल डिपार्टमेंट चार्ल्स यूनिवर्सिटी प्राग, डॉक्टर संतोष कीरो असिस्टेंट प्रोफेसर मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट संत जेवियर कॉलेज रांची मौजूद थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को जनजातीय आदिवासी झारखंड की रूपरेखा के साथ-साथ झारखंड के विभिन्न आदिवासी मुद्दों को और उसमें हो रहे विकास एवं उनके विभिन्न आयामों को समझाना था.
