रांची के अखबार : रघुवंश वेंटिलेटर पर, ऑफ लाइन परीक्षा लेंगे झारखंड के विश्वविद्यालय, मिली अनुमति

रांची : प्रभात खबर ने आज पहले पन्ने पर लीड खबर कोरोना संक्रमण को लेकर दी है. खबर का शीर्षक है: बड़ी चिंता की बात: राज्य में कोरोना को मात देने वाले दोबारा हो जा रहे हैं संक्रमण के शिकार. अखबार ने लिखा है कि विशेषज्ञों का मानना है कि शरीर में वायरस के डेड सेल रह जाने से ऐसा होता है. टीकों को लेकर खबर है कि स्वदेशी वैक्सीन के जानवरों पर ट्रायल के अच्छे नतीजे मिले हैं, वहीं यह खबर भी है कि ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का ट्रायल एक बार फिर शुरू हो गया है. पीएम मोदी का बयान है कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढीलाई नही, वहीं एक चीनी वैज्ञानिक का दावा है कि वुहान के लैब में कोरोना का वायरस तैयार हुआ. यह खबर है कि लालू प्रसाद यादव से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मिले और साथ बिहार चुनाव लड़ने की बात कही. राष्ट्रीय जनता दल के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की स्थिति शुक्रवार की रात बिगड़ गयी और इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

अखबार के कवर पेज 2 पर लीड खबर है: ऑफलाइन परीक्षा लेंगे सभी विश्वविद्यालय, राज्य सरकार ने मिली अनुमति. रांची विश्वविद्यालय ने 28 तारीख से पीजी की परीक्षा लेने की तिथि घोषित की है और परीक्षा के दौरान एक बेंच पर एक ही छात्र बैठाये जाएंगे. यह खबर है कि राज्य मे अब बिजली का प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा और उपभोक्ताओं को कई अधिकार मिलेंगे. अखबार ने 11 आइपीएस के ट्रांसफर की खबर दी है और लिखा है पांच जिलों के एसपी बदले. यह खबर है कि नवंबर में देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उडन शुरू होगी. वन विभाग के दर्जन भर रेंज अफसरों द्वारा पांच करोड़ से अधिक का घोटाला कर गए. चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के अंजेरबेडा में सीआरपीएफ जवानों ने ग्रामीणों को मारापीटा और जब ग्रामीण पुलिस के पास पहुंचे तो उन्हीं पर मामला दर्ज कर लिया गया.
हिंदुस्तान ने केंद्रीय उड्डयंत्र मंत्री के देवघर दौरे को लीड खबर बनाया है. इसका शीर्षक दिया है: राज्य में नवंबर से शुरू होगी छोटी उड़ान सेवा. यह खबर है कि कड़े सुरक्षा मानकों के बीच आज नीट की परीक्षा होगी. हेमंत सोरेन ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद कहा है कि बिहार चुनाव साथ मिल कर लडेंगे. अखबार ने एक खबर दी है कि कोरोना के जितने नए मरीज राज्य में हैं, उससे ज्यादा ठीक हुए मरीज हैं. चीनी सेना द्वारा अरुणाचल प्रदेश से अगवा किए गए पांच भारतीयों को छोड़ दिया गया है. सोनिया गांधी इलाज के लिए अमेरिका गयी हैं. वहीं, दिल्ली दंगों के चार्जशीट में सीताराम येचुरी व योंगेंद्र यादव का नाम है.