रांची के अखबारों की सुर्खियां : 23 को झाविमो का भाजपा में विलय संभव, एक देश एक राशन कार्ड होगा लागू, अन्य खबरें

रांची : झारखंड से छपने वाले प्रमुख अखबारों ने आज अलग-अलग खबर को प्रमुखता दी है. आज सिलसिलेवार अखबारों का विश्लेषण व प्रमुख खबर जानिए.

अखबार ने खबर दी है कि पिछली सरकार के पांच साल के कामकाज की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समीक्षा करेंगे. संसद में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन द्वारा राहुल गांधी के पीएम को डंडे मारने वाले बयान की आलोचना किए जाने के बाद कांग्रेस सांसदों के उनकी ओर लपकने की खबर भी प्रमुखता से है. अखबार ने लिखा है कि हाथापाई का प्रयास किया गया. एक खबर है एशियन चैंपियनशिप पर नेशनल गेम पड़ा भारी, सीधी नियुक्ति में खिलाड़ी हुआ फेल. अखबार ने यह खबर खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए तय मानक में एशियन चैंपियनशिप को शामिल नहीं किए जाने व इससे परेशान खिलाड़ी के आधार पर खबर दी है. साहिबगंज से एक खबर है कि बेहोश हुआ छात्र, बैग से एलर्जी होने की शिकायत. यह बैग स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा तीन दिन पहले बांटा गया था. केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान का बयान है कि एक जून से देश में एक देश, एक राशन कार्ड व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. अभी यह 12 राज्यों में है. उन्होंने कहा है कि इसके लिए अलग से राशन कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी.
हिंदुस्तान ने संसद की खबर को प्राथमिकता दी है. शीर्षक है: नेताओं के तीखे बोल पर संसद में संग्राम. अखबार ने लिखा है कि लोकसभा में भाजपा एवं कांग्रेस के सांसद आमने-’सामने हो गए. यह स्थिति मंत्री हर्षवर्द्धन द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के डंडे मारने वाले बयान की आलोचना के बाद बनी. अखबार ने लिखा है कि मंत्री के बयान के बाद कां्रेस सांसद मणिकम टैगोर उत्तेजित हो गए और वे मंत्री की ओर हाथ दिखाते हुए बढे, वहीं भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण भी आगे बढे और टैगोर को पकड़ कर पीछे ले गए. अखबार ने लिखा है कि 23 फरवरी को झाविमो का भाजपा में विलय हो सकता है. एक खबर है कि कोरोना वायरस की वजह से चीनी सामान 30 प्रतिशत तक महंगे हो गए. असम में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का शीर्षक है: पूर्वोत्तर में दोबारा हिंसा नहीं होने देंगे. वहीं, दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया के दोषियों के मामले पर कहा है कि कानून के विपरीत दोषियों को फांसी देना पाप है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने अदालत से दोषियों को फांसी देने की नयी तारीख मांगी थी.
दैनिक जागरण ने संसद में हंगामे की खबर को शीर्षक दिया है: डंडे पर लोस में हाथापाई की नौबत. अखबार ने लिखा है कि राहुल के बयान पर अपशब्दों तक पहुंची बात, भाजपा व कांग्रेस ने की एक दूसरे से माफी मांगने की मांग. वहीं, डंडे मारने वाले बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने असम से राहुल गांधी पर कटाक्ष किया कि मेरे पास माताओं व बहनों का सुरक्षा कवच है. एक दूसरी खबर है कि पतरातू से प्रेमी संग लौट रही युवती से सामूहिक दुष्कर्म. अखबार ने लिखा है कि बदमाशों ने प्रेमी की पिटाई की व हाथ-पैर बांध दिए. यह घटना कुजू के ओवरब्रिज के पास गुरुवार रात्रि घटी. अखबार ने खबर दी है कि चंगाई के नाम पर दुष्कर्म करने वाले पादरी को दस वर्ष सश्रम कारावास की सजा मिली. इस पादरी का नाम जुनून बालबंदी है, जो हजारीबाग चुरचू का है, वहीं की घटना है. वह एक महिला से तीन साल तक दुष्कर्म करता रहा. इस मामले में हजारीबाग की एक अदालत ने सजा सुनायी. झारखंड के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव का बयान है कि किसानों का दो लाख तक कर्ज माफ होगा, जबकि रिम्स निदेशक का बयान है कि गड़बड़ी पाए जाने पर पूरी नियुक्ति प्रक्रिया रद्द की जाएगी.
दैनिक भास्कर ने पतरातू डैम से लौट रही युवती के साथ गैंगरेप की घटना को प्रमुखता दी है. इस खबर में अखबार ने लिखा है कि रिश्ते के मामा के साथ मारपीट की गयी. एक अखबार ने साथ के शख्स को प्रेमी तो अन्य ने मामा लिखा है. अखबार ने लिखा है कि युवती द्वारा पहचान किए जाने पर तीन घंटे में चारांे आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. वहीं, दुमका से खबर है कि सात साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या कर दी गयी. अखबार ने खबर दी है कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को सरकारी आवास देने का मामला अटका दिया गया, जिस आवास में वह रह रहे हैं उसे देने पर सरकार ने एक महीने में कोई फैसला नहीं लिया है. उन्होंने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पूर्व सीएम की हैसियत से आवास देने का अनुरोध किया था. वहीं, अखबार ने लिखा है कि विधानसभा सचिवालय ने आवास खाली करने का फिर नोटिस भेजा है. अखबार ने एक खबर दी है कि एसबीआइ के कर्ज सस्ते किए गए हैं, एमसीएलआर घटा दिया गया है. नयी दर 10 फरवरी से लागू होगी. वाट्सएप पे को सरकार से मंजूरी मिलने की भी खबर अखबार ने दी है.