Simdega News: उपायुक्त कंचन सिंह ने नागपुरी में दी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
जिलेवासियों से उपायुक्त की अपील – देशप्रेम, सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण में दें योगदान
उपायुक्त ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता संग्राम के सभी वीर सपूतों और सेनानियों को शत-शत नमन किया, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर किए. उन्होंने झारखंड सहित देशभर के स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण किया.
सिमडेगा: झारखंड के सिमडेगा जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हुआ, जहां उपायुक्त कंचन सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. ध्वजारोहण से पूर्व उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी ने परेड का निरीक्षण किया.

इस अवसर पर नागपुरी भाषा में संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा – “सिमडेगा जिले के मेरे भाईयों, बहनों और प्यारे बच्चों, जय हिन्द.” राऊरे सौब मनके जोहार
उपायुक्त के संबोधन का मुख्य बिंदु
उपायुक्त कंचन सिंह ने जिले के निवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने नागपुरी भाषा में भी संबोधन किया.
उपलब्धियां: उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में जिले की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिनमें नीति आयोग के 'आकांक्षी जिला' कार्यक्रम में दूसरा स्थान हासिल करना शामिल है, जिसके लिए जिले को तीन करोड़ रुपये का पुरस्कार मिला है. उन्होंने 'अबुआ आवास' योजना, 'बिरसा हरित ग्राम' योजना, और 'बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना' जैसी अन्य विकास परियोजनाओं का भी उल्लेख किया.
महिला सशक्तिकरण: महिला समूहों को दिए गए ऋण, 'फूलो-झानो आशीर्वाद योजना' और 'मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना' के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रयासों का उल्लेख किया गया.
स्वास्थ्य और शिक्षा: सदर अस्पताल, सिमडेगा सहित जिले के तीन स्वास्थ्य संस्थानों को NQAS (National Quality Assurance Standard) का सर्टिफिकेट मिला है. शिक्षा के क्षेत्र में, 'सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' और 'आदर्श विद्यालयों' के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया है.
खेल: सिमडेगा को हॉकी की नर्सरी के रूप में विख्यात बताया गया. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी जैसे माइकल किडो, सिलबानूस डुगडुग, सलीमा टेटे, और सुमराय टेटे का जिक्र किया गया.
नागरिक कर्तव्य: उपायुक्त ने नागरिकों से कर्तव्यनिष्ठा, देशप्रेम, सामाजिक सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया.
स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक एम अर्शी द्वारा पुलिस केंद्र, सिमडेगा के मैदान में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. तथा उपायुक्त द्वारा समाहरणालय कार्यालय एवं आवास में भी ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया. मंच का संचालन मनोज कुमार सिन्हा ने किया.
इस अवसर पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया और स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और बैंड प्रस्तुति दी. परेड में जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट, और विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया.
मुख्य समारोह मंच पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा, विधायक कोलेबिरा नमन विक्सल कोनंगाड़ी, विधायक सिमडेगा भूषण बाड़ा, उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, वन प्रमंडल पदाधिकारी शशांक शेखर सिंह, सिविल सर्जन डॉ. सुन्दर मोहन, परियोजना निदेशक आईटीडीए सरोज तिर्की, जोखिमा खाखा (जिला परिषद सदस्य), डीसीएलआर अरुणा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे. पूरे स्टेडियम में जिलेवासियों एवं स्कूली बच्चों की उपस्थिति से समारोह भव्य और गरिमामय पूर्ण रहा.
Mohit Sinha is a writer associated with Samridh Jharkhand. He regularly covers sports, crime, and social issues, with a focus on player statements, local incidents, and public interest stories. His writing reflects clarity, accuracy, and responsible journalism.
