दिल में छेद वाले बच्चों के लिए रोटरी गिरिडीह की बड़ी पहल, अमृता हॉस्पिटल कोच्चि में होगा निःशुल्क ऑपरेशन
गिरिडीह में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए मुफ्त स्क्रीनिंग कैंप
रोटरी गिरिडीह ने जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य अभियान शुरू किया है। 10–11 जनवरी 2026 को आयोजित इस स्क्रीनिंग कैंप में ASD, VSD और अन्य हार्ट डिफेक्ट वाले बच्चों को चयनित कर अमृता हॉस्पिटल, कोच्चि में पूरी तरह निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। जांच, यात्रा, सर्जरी और पोस्ट-केयर सभी सुविधाएँ बिना किसी लागत के उपलब्ध होंगी।
गिरिडीह: जिले सहित झारखंड के बच्चों के लिए एक अभूतपूर्व और जीवनरक्षक स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत होने जा रही है। रोटरी इंटरनेशनल के प्रसिद्ध कार्यक्रम “गिफ्ट ऑफ लाइफ” के अंतर्गत रोटरी गिरिडीह ने ऐसे बच्चों के लिए विशेष स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया है, जिनके दिल में जन्मजात छेद है। इस पहल के माध्यम से 0 माह से 18 वर्ष तक के बच्चों का पूरी तरह निःशुल्क इलाज और ऑपरेशन कराया जाएगा।

कैंप की तिथि 10 और 11 जनवरी 2026 समय- सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रोटरी आई हॉस्पिटल, नेताजी चौक, गिरिडीह में होगी। स्क्रीनिंग के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर बच्चों की हार्ट जाँच करेंगे। जिन मरीजों में ASD, VSD या अन्य जन्मजात हृदय रोग पाया जाएगा, उन्हें आगे ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया जाएगा।
अमृता हॉस्पिटल, कोच्चि में होगा विश्वस्तरीय इलाज
चयनित बच्चों को दक्षिण भारत के प्रतिष्ठित अमृता हॉस्पिटल, कोच्चि में भेजा जाएगा, जहाँ अनुभवी कार्डियक सर्जन और आधुनिक उपकरणों की मदद से उनका ऑपरेशन किया जाएगा। संपूर्ण प्रक्रिया—जाँच, यात्रा, ऑपरेशन और पोस्ट-केयर—पूरी तरह निःशुल्क होगी। यह पूरी पहल Genesis Foundation, Gift of Life International, तथा कई राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से संचालित हो रही है।
पीपी आरटीएन विजय सिंह का भावुक अपील वाला वीडियो संदेश
कैंप से पूर्व पीपी आरटीएन विजय सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर समाज के हर व्यक्ति से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा हमारे आसपास ऐसे सैकड़ों परिवार हैं जो चाहते हुए भी अपने बच्चों का हार्ट ऑपरेशन नहीं करा पाते। जन्मजात हृदय रोग किसी बच्चे के भविष्य को सीमित कर देता है—लेकिन सही समय पर इलाज होने से वह बच्चा पूरी तरह सामान्य जीवन जी सकता है। रोटरी गिरिडीह की यह पहल बच्चों को नई जिंदगी देने का अवसर है। मैं सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों, शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह करता हूँ कि ऐसे बच्चों को चिन्हित करें और उनके परिजनों को स्क्रीनिंग कैंप में अवश्य भेजें।
उन्होंने बताया कि इस मिशन का मकसद सिर्फ ऑपरेशन कराना नहीं, बल्कि ऐसी समस्याओं से जूझ रहे परिवारों में उम्मीद जगाना है। “मैं हाथ जोड़कर कहता हूँ—एक जानकारी किसी मासूम की जान बचा सकती है। कृपया इस संदेश को हर घर तक पहुँचाएँ।”
रोटरी गिरिडीह इस कार्यक्रम को निम्न संस्थाओं के साथ मिलकर आयोजित कर रहा है: Inner Wheel Club of Giridih Sunshine, IMA Giridih, Association of Surgeons of India, Giridih, NRHM Jharkhand इन संगठनों के समन्वय ने इस अभियान को और अधिक प्रभावी और व्यापक बनाया है।
कौन से बच्चों को लाभ मिलेगा?
जिन बच्चों में निम्न लक्षण हों, उनका स्क्रीनिंग में अवश्य लाना चाहिए:
- दिल में छेद (ASD/VSD)
- बार-बार निमोनिया या संक्रमण
- तेज़ धड़कन, साँस फूलना
- वजन न बढ़ना या कमजोरी
- जन्मजात हार्ट डेफेक्ट की पुष्टि
0 महीने से 18 वर्ष तक कोई भी बच्चा इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकता है।
संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर
PP Rtn. विजय सिंह – 99345 08002
Rtn. नंदन दरूका – 94311 55771
Rtn. पीयूष मुसद्दी – 7004623888
Rtn. रोहित जैन – 9431144251
Rtn. डॉ. एम.डी. आज़ाद – 9431144342
Mr. प्रकाश – 9471144095
कविता राजगरिया – 9470147546
गिरिडीह के बच्चों को जीवन का ‘गिफ्ट ऑफ लाइफ’
रोटरी गिरिडीह की यह पहल जिले के बच्चों के लिए आशा की किरण है। ऐसे परिवार जो आर्थिक कमजोरी के कारण बच्चों का उपचार नहीं कराते, अब निःशुल्क, सुरक्षित और उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। समाज के सहयोग से यह अभियान सैकड़ों बच्चों को नया जीवन दे सकता है।
