राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने विधायक अनंत ओझा से की मुलाकात

साहिबगंज : राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने राजमहल के विधायक अनंत कुमार ओझा से मंगलवार को शिष्टाचार भेंट की। मालूम हो कि डॉ सिंह की हाल ही में राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य के रूप में नियुक्ति हुई है। इस मुलाकात के दौरान विधायक अनंत ओझा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खास करके गरीब लड़कियों आदिवासी आदिम जनजाति एवं अन्य पिछड़ी जातियां उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है। ऐसे में इस गैप को भरने के लिए राजमहल मॉडल कॉलेज एक मील का पत्थर साहिब होगा।

विधायक अनंत कुमार ओझा ने नव नियुक्त प्राचार्य को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में महाविद्यालय का चौमुखी विकास और विस्तार होगा।
वहीं, डॉ रणजीत कुमार सिंह ने विधायक से आग्रह किया कि मॉडल कॉलेज को सहयोग और मार्गदर्शन करें, ताकि वह तरक्की करे और बेहतर शिक्षा केंद्र बने।
राजमहल मॉडल कॉलेज में इन विषयों की पढाई शुरू कराने का आग्रह किया गया है – भूगोल, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, बांग्ला, संस्कृत, संताली, उर्दू, दर्शन शास्त्र, होम साइंस, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, बीसीए, बीपीएड, बीएड आदि। महाविद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा की व्यवस्था की भी मांग की गयी है।