प्राकृतिक संसाधन का अनुशासित दोहन ही पर्यावरण में संतुलन रखेगा : डाॅ रणजीत

प्राकृतिक संसाधन का अनुशासित दोहन ही पर्यावरण में संतुलन रखेगा : डाॅ रणजीत

साहिबगंज : शहर के जोहार सभागार में पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) के बैनर तले पर्यावरण विनाश व जलवायु परिवर्तन और जेलों में बंद विचाराधीन कैदी के हालात और उनके निदान के लिए एक सेमिनार का आयोजन रविवार को किया गया। पर्यावरण विषय वस्तु पर मुख्य अतिथि व वक्ता राजमहल मॉडल कॉलेज के प्रचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया इन दिनों पर्यावरण में दूषित प्रदार्थों के कारण प्राकृतिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है। बायो प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, प्रकाश प्रदूषण, मिट्टी प्रदूषण, कल-कारखाने, खदान, नदी का दोहन, उत्खनन, बढ़ती जनसंख्या और मोटर गाड़ी से निकलते धुआं वायुमंडल में एक तरफ जीवन देने वाले ऑक्सीजन की मात्रा को कम कर रही हैं तो दूसरी ओर कार्बन डाइऑक्साइड व अन्य जहरीली गैस की मात्रा बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने समाज के लोगों को शिक्षित और जागरूक होकर इसके रोकथाम के लिए आगे आने की अपील की। डाॅ सिंह ने कहा कि प्रकृति और भगवान का बड़ा उपहार पहाड़ है जो हमें जीवनदायनी जल, आक्सीजन, वर्षा, औषधीय वृक्ष आदि से परिपूर्ण करती है। पहाड़ जनजातीय समाज का जीवन यापन का अंतिम संसाधन, भू वैज्ञानिक, वैज्ञानिक शोधकर्ता के लिए एक जीवंत प्राकृतिक प्रयोगशाला है। इसे अंतरराष्ट्रीय धरोहर और लाइफलाइऩ को नष्ट न करें। इसके बनने में 18 करोड़ साल लगे हैं। हमारी जिम्मेवारी है कि आने वाले पीढ़ी के लिए हम इसे छोड़ कर जाएं।

उन्होंने कहा कि धन के लालच में धरोहर को नष्ट न करें। प्राकृतिक संसाधन पर सभी का सामान अधिकार है। सरकार और शासन को विशेष ध्यान देकर गरीब के हिस्सा के संसाधन को बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पहाड़िया जनजाति की जनसंख्या लगातार घट रही है जो बहुत चिंतनीय है।

बंदियों तक संवैधानिक अधिकार पहुंचे : जनार्द्धन

यह भी पढ़ें स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार

वहीं विचाराधीन कैदी के हालात व निदान पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता जनार्द्धन प्रसाद यादव ने कहा कि विचाराधीन बंदियों को उनके मिलने वाले संवैधानिक अधिकार उनतक पहुंचनी चाहिए, ताकि उन्हें लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें Koderma news: द आई स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

वहीं, युवा अधिवक्ता डॉ कुमार प्रभात ने विचाराधीन बंदियों के कानूनी पहलुओं विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि विचाराधीन कैदी एक अभियुक्त व्यक्ति होता है, जिसे अदालत में उनके मामले की सुनवाई के दौरान न्यायिक हिरासत में रखा जाता है। एनसीआरबी के रिपोर्ट के अनुसार देश के जेल मे बंद कैदियों में 76 प्रतिशत विचाराधीन हैं। जेल में बंद कुल 5,54034 कैदियों में 427165 कैदी विचाराधीन है । इनमें से 68 प्रतिशत निरक्षर या स्कूल छोड़ने वाले हैं। इनमें से 27 प्रतिशत बिल्कुल निरक्षर तथा 41 प्रतिशत दसवीं तक में स्कूल छोड़ने वाले हैं। दिल्ली एवं जम्मू कश्मीर में विचाराधीन कैदी 91 प्रतिशत, बिहार व पंजाब में 85 प्रतिशत, ओडिशा में 83 प्रतिशत विचाराधीन कैदी हैं। आर्टिकल 39ए निःशुल्क कानूनी सहायता एवं गांरटीयुक्त मौलिक अधिकार प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें Giridih news: घोड़धम्बा घटना पर बाबूलाल मारांडी ने सरकार को घेरा, बोले हिन्दू विरोधी है हेमंत सरकार

वरीय अधिवक्ता सीएन मिश्रा ने जेलों में बंद कैदियों पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें न्याय मिले इसके लिए उन्होंने न्यायपालिका से अपील की। पीयूसीएल के प्रदेश महासचिव अरविंद अविनाश ने पीयूसीएल के कार्यकलापों को विस्तार से बताया। मिड-डे-मिल योजना, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को अपनी संपत्ती और आपराधिक रिकॉर्ड घोषणा करना करने का नियम जो बनाया गया है वह पीयूसीएल के प्रयास हैं।

प्रदेश अध्यक्ष एससी भट्टाचार्य सहित अधिवक्ता अशोक झा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके पूर्व प्रथम सत्र में पीयूसीएल की राज्य कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें सीएस भट्टाचार्य (जमशेदपुर), अरविंद अविनाश (राँची), संजय कुमार घोष (घाटशिला), जयंत पांडे, अशोक झा अधिवक्ता उच्च न्यायालय राँची तथा दशरथ महतो गुमला, निर्मला मुर्मू, पंकज कुजूर शामिल हुए। कार्यसमिति की बैठक में पर्यावरण और विचाराधीन कैदियों को लेकर कार्य योजना बनाई गई और प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर दुमका पीयूसीएल उपाध्यक्ष सुमंगल ओझा, रेखा प्रसाद, महासचिव अरबिंद वर्मा, नीरज दीक्षित, शिवकुमार गुप्ता, सुरेश दास, नितेश कुमार पाल, तापोश दास, रंजन कुमार सिन्हा, धर्मवीर मिश्रा, डॉ. सिकंदर कुमार भी उपस्थित थे। मंच संचालन फादर सुलेमन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पीयूसीएल के जिलाध्यक्ष मानवेल बेसरा ने किया।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स
Ranchi news: सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Ranchi news: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक, दिए अहम निर्देश
Ranchi news: मनीषा सिंह बनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष
Ranchi news: जेसीआई के प्रोजेक्ट "प्रयास" के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार
18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त: राफिया नाज़
Ranchi news: एक दिवसीय स्व. आर. पी. द्विवेदी मेमोरियल राज्यस्तरीय वुडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा