दो साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, ग्रामीण इलाका में करते थे ठगी

रांचीः राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय दो साइबर अपराधी (Two cyber criminals active) पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. ये मूल रुप से लोहरदगा जिला के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों का नाम रितेश कुमार और जीवण केवट बताया गया. यह अपराधी बड़ी चतुराई से एटीएम में कार्ड की हेराफेरी (Card rigging at ATM) करते थे और फिर पैसे की अवैध निकासी कर लेते थे. ये सभी अपराधी गुमला, लोहरदगा,लातेहार, मांडर इलाकों में काफी सक्रिय थे.

ग्रामीण इलाका से लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ग्रामीणों के साथ साइबर अपराधी लगातार ठगी कर रहे है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलाम (Rural SP Naushad Alam) के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर सिविल ड्रेस में पुलिस की तैनाती की गई. पुलिस के पास पहले से ही इन अपराधियों की सीसीटीवी फुटेज (Cctv footage) मौजूद था. जैसे ही ये लोग पुलिस के सामने आये. दोनों अपराधियों को धर दबोचा गया.
सीधे-साधे ग्रमीणों को बनाते थे निशाना
गिरफ्तार अपराधियों के पास से विभिन्न बैंक का 11 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. इसके अलावा 6 हज़ार रुपये नगद, मोबाइल फोन ,आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस भी पुलिस ने जब्त किया है और साथ ही अपराधियों के अकांउट को पुलिस ने फ्रिज कर दिया है. दोनों अपराधियों की उम्र 27 वर्ष बताया गया. जो लोहरदगा के रहने वाले हैं. ये लोग सीधे-साधे ग्रमीणों को निशाना (Direct target rural) बनाते थे. खासकर बाजार वाले दिन दोनों काफी सक्रिय रहते थे. इस पूरे मामले की जानकारी ग्रामीण एसपी नौशाद आलाम ने दिया है.