ट्रेनों का परिचालन हुआ सामान्य, भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार
इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रद्द ट्रेनों को पुनः चालू कर दिया गया है

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी – रांची – बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर, यात्रा प्रारंभ दिनांक 05/12/2024 को रद्द किया गया था.
रांची: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी – रांची – बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर, यात्रा प्रारंभ दिनांक 05/12/2024 को रद्द किया गया था लेकिन अब ये ट्रेनें यात्रा प्रारंभ दिनांक 05/12/2024 को अपने निर्धारित मार्ग एवं समय के अनुसार सामान्य रूप से परिचालित होंगीं.
भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार

ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर - धनबाद स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), यात्रा प्रारंभ दिनांक 31-12-2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 27-02-2025 तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 02831 धनबाद - भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (वाया – रांची), यात्रा प्रारंभ दिनांक 01-01-2025 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 28-02-2025 तक प्रतिदिन धनबाद से प्रस्थान करेगी.
इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे.