झारखंड चुनाव क्विज की ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम घोषित
ऑनलाइन चुनाव क्विज परीक्षा में लगभग 12 हज़ार लोगों ने कराया था नामांकन
.jpg)
इस ऑनलाइन परीक्षा की पूर्ण उत्तर तालिकाएं 7 अक्टूबर को क्विज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी ताकि प्रतिभागी अपनी उत्तर तालिकाएं देख सकें.
रांची: मुख्य निर्वाचन अधिकारी, झारखण्ड द्वारा आयोजित चुनाव क्विज - 2024 के प्रथम चरण की ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. प्रथम चरण की इस ऑनलाइन चुनाव क्विज परीक्षा में लगभग 12 हज़ार लोगों ने नामांकन कराया था. इस परीक्षा में झारखण्ड प्रदेश के प्रत्येक जिले से शीर्षस्थ प्राप्त अंक वाले एक प्रतिभागी को चुना जाना था.
प्रदेश के 24 जिलों के विजयी प्रतिभागी इस प्रकार हैं:

1 बोकारो कृष्ण कुमार कुशवाह
2 चतरा विकास कुमार
3 देवघर अभिषेक चौधरी
4 धनबाद महफूज़ आलम
5 दुमका आयुष रंजन
6 पूर्वी सिंहभूम आयुष कुमार झा
7 गढ़वा अभिषेक कुमार अग्रवाल
8 गिरिडीह अमित कुमार दास
9 गोड्डा नरेश प्रसाद यादव
10 गुमला हरिहर सिंह
11 हजारीबाग सुश्रुत कुमार सिंह
12 जामताड़ा अल्ताफ अंसारी
13 खूंटी चंदन कुमार
14 कोडरमा मुकेश कुमार
15 लातेहार नीतीश कुमार विजय
16 लोहरदगा बिप्लब कुमार
17 पाकुर भीष्म कुमार
18 पलामू निखिल कुमार
19 रामगढ़ मनीष कुमार
20 रांची भुनेश्वर महतो
21 साहेबगंज आयुष राज
22 सरायकेला-खरसावां मुकेश महतो
23 सिमडेगा सुधांशु कुमार
24 पश्चिमी सिंहभूम अलीशा निषाद
सभी 24 जिला टॉपर्स को विभाग की ओर से दस - दस हज़ार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
ज्ञातव्य हो कि चुनाव क्विज - 2024 परीक्षा का आयोजन झारखण्ड प्रदेश में होने वाले चुनावों के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक एवं चुनावी प्रक्रिया में उनकी सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था. यह ऑनलाइन परीक्षा पहले 29 सितम्बर को आयोजित की जानी थी लेकिन कुछ तकनीकि कारणों से वह परीक्षा निरस्त कर दे गयी और पुनः ऑनलाइन परीक्षा 2 अक्टूबर को आयोजित हुई. लॉगिन के पश्चात एक घंटे चली इस परीक्षा में लगभग छः हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. परीक्षा में नवीन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी का प्रश्न पत्र विशिष्ट था. लगभग 1000 से अधिक प्रश्नों के डाटा बैंक से कंप्यूटर जनित 75 प्रश्न बिना किसी विशिष्ट मानदंड या उद्देश्य के चुन कर प्रत्येक प्रतिभागी के लिए अलग - अलग प्रश्न पत्र आये. परीक्षा के अंत में सभी प्रतिभागियों के लिए उनकी अंक तालिका एवं ई - सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की व्यवस्था थी. इस ऑनलाइन परीक्षा की पूर्ण उत्तर तालिकाएं 7 अक्टूबर को क्विज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी ताकि प्रतिभागी अपनी उत्तर तालिकाएं देख सकें.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, झारखण्ड के प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव क्विज - 2024 के दूसरे व अंतिम चरण में सभी 24 विजयी प्रतिभागियों को विभाग के खर्च पर रांची में आयोजित की जाने वाली ऑफलाइन परीक्षा में बुलाया जाएगा, जिसमें क्विज मास्टर द्वारा पूछे जाने प्रश्नों के आधार पर प्रथम तीन स्थानों के लिए प्रतियोगिता होगी.
प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को पचास हज़ार, द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता को तीस हज़ार व तृतीय स्थान प्राप्त विजेता को बीस हज़ार रुपये नकद, प्रमाण - पत्र एवं मैडल पुरस्कार स्वरुप दिए जाएंगे. इस ऑफलाइन परीक्षा की तिथि घोषणा विभाग द्वारा शीघ्र की जायेगी. प्रवक्ता ने यह भी बताया कि जिन प्रतिभागिओं ने ऑनलाइन क्विज में भाग लिया, उन्हें विभाग द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षरित प्रमाण -पत्र भी डाक या चुनाव सहभागी द्वारा उनके दिए गये पते पर भिजवाए जाएंगे.