बंगाली एसोसिएशन ने मनाया रामकृष्ण परमहंस का 189 वां जन्मोत्सव
हरे राम हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे जैसे भजनो पर खूब झुमे श्रद्वालु भक्त
रामकृष्ण देव ने लोगों को एकजूट रहने और सभी धर्मो का सम्मान करने को कहा उनके कई शिष्य थे, जिसमें स्वामी विवेकानंद भी एक थे जिसने बाद में स्वामी रामकृष्ण परमहंस के नाम पर रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। जन्मोत्सव के दौरान देर शाम धनबाद से आए राधा माधव कीर्तन सम्प्रदाय पिंडराहरि भजन मंडली द्वारा भव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
कोडरमा: बंगाली एसोसिएशन की झुमरी तिलैया इकाई ने रामकृष्ण परमहंस की 189 वीं जयंती धुमधाम से मनायी। अड्डी बंगला रोड स्थित रवीन्द्र भवन में आयोजित जयंती अनुष्ठान की शुरुआत वर्द्धमान से आए पुरोहित हरि भट्टाचार्य के नेतृत्व में पूजा, आरती, पुष्पाजंली के साथ भजन कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया। पूजा के उपरांत एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वय ने श्री श्री रामकृष्ण देव के जीवन से जुड़ी बातो को समाज के लोगों को बताई गयी। उन्होंने बताया कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस एक महान संत, अध्यात्मिक गुरु, विचारक व समाज सुधारक थे उन्हें बचपन से ही विश्वास था कि ईश्वर के दर्शन हो सकते हैं। ईश्वर की प्राप्ति के लिए उन्होंने कठोर साधना और भक्ति का जीवन बिताया। रामकृष्ण देव ने लोगों को एकजूट रहने और सभी धर्मो का सम्मान करने को कहा उनके कई शिष्य थे, जिसमें स्वामी विवेकानंद भी एक थे जिसने बाद में स्वामी रामकृष्ण परमहंस के नाम पर रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। जन्मोत्सव के दौरान देर शाम धनबाद से आए राधा माधव कीर्तन सम्प्रदाय पिंडराहरि भजन मंडली द्वारा भव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। टीम में शामिल कीर्तन मंडली के शुभोजित दास, लाल्टू विद, सनातन वाघ्यकर, रवि बाउड़ी, निलकंठ गोप, सिन्टूपाल द्व।रा गुरु वंदना "भवसागर तारण कारण हे। रविनन्दन बन्धन खण्डन हे॥ शरणागत किंकर भीत मने। गुरुदेव दया करो दीनजने॥ "हरे राम हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे जैसे भजनो पर श्रद्धालु भक्त खुब झुमें। बाद में खिचड़ी एवं खीर, सब्जी, चटनी का भोग लगाकर भक्तो में महाप्रसाद का वितरण किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य व महिलाओं का भरपूर सहयोग रहा।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
