काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 58 विद्यार्थियों को मिली डिग्री
सांसद मनीष जायसवाल एवं विभावि परीक्षा नियंत्रक सुनील कुमार दुबे ने किया संबोधन
अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें बीडीएस में ग्रेजुएट 49 विद्यार्थियों एवं एमडीएस में पोस्ट ग्रेजुएट 09 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। कुल 58 विद्यार्थियों को डिग्री मिली। "टोपी फेंकने" एवं सामुहिक फोटो सेशन सहित पारंपरिक समारोहों में भी भाग लिया। अतिथियों ने डिग्री प्राप्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को हौसला बढाया एवं उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मन मोहक संस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया। सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में तीन करुणा, चरित्र और योग्यता के महत्व पर जोर दिया तथा उन्होंने अपना उदाहरण दिया जिसने दर्शकों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और जिंदगी कभी भी हमारी परीक्षा ले सकती है। विशिष्ट अतिथि विभावि के परीक्षा नियंत्रक सुनील कुमार दुबे ने छात्रों से नैतिक बने रहने और अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध रहने और समाज की सेवा करने के लिए कहा।
हजारीबाग: काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल में दीक्षांत समारोह- 2025 कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परिक्षा नियंत्रक सुनील कुमार दुबे, डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास, परी फाउंडेशन के निदेशक रोली गुप्ता, डेंटल काॅलेज के प्राचार्य के श्रीकृष्ण एवं उप प्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव सहित कई लोग शामिल हुए।

उन्होंने प्रत्येक छात्र को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी। डेंटल काॅलेज के सचिव डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने सभी स्नातकों और स्नातकोत्तरों को बधाई दी और उनके जीवन में सफलता की कामना की। उन्होंने चिकित्सा को एक महान पेशे के रूप में बताया और उनसे चिकित्सा बैज की मांगों और सम्मान पर खरा उतरने को कहा। प्राचार्य डॉ के श्रीकृष्ण ने पढ़ने के महत्व पर बात की और इसे जीवन भर एक छात्र के रूप में पढ़ाना चाहिए ताकि कोई भी उत्कृष्टता हासिल कर सके। उप प्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव ने छात्रों से समाज में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया। सभी स्नातकों, उनके माता-पिता और परिवारों, एचसीडीएसएच के संकाय और कर्मचारियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
