-सरकार ने संथाल परगना में विकास की नई लकीर खींची है
दुमका: सोमवार को दुमका में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि सरकार संथाल-परगना के सम्पूर्ण विकास के लिए दृढ़संकल्पित है। इन चार वर्षों में सरकार ने संताल-परगना के विकास की एक नयी दिशा तय की है और यहाँ सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहा है। प्रदेश की जनता की खुशहाली ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने ये भी कहा है पिछले 70 वर्षों में अगर यहाँ के आदिवासी समाज व गाँव के विकास के लिए कार्य होते तो आज यहाँ की तस्वीर कुछ और होती लेकिन कुछ विकास विरोधी शक्तियों द्वारा पिछले 70 वर्षों में आदिवासी समाज के लोगों को बहला-फुसला कर ठगने का कार्य किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि 70वर्षों के मुकाबले 4 वर्षों में यहाँ के गाँव और आदिवासी समाज के जीवन स्तर में काफी सुधार आये है। यहाँ के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़े इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। वर्तमान सरकार आदिवासी समाज के हित में झारखण्ड के लोगों के हित में कार्य हो इसके लिए प्रयासरत है।[URIS id=8357]
झारखण्ड की जनता को निर्बाध बिजली मिलेगी
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में 38 लाख घरों में ही बिजली पहुंची थी। लेकिन साढ़े चार वर्षों में 30 लाख घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य सरकार ने किया है। सरकार ने 117 ग्रीड तथा 217 सब स्टेशन बनाने का कार्य किया है। बहुत जल्द झारखंड की जनता को निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी। सरकार जनता के साथ मिलकर कार्य कर रही है। आपकी जरूरतों को पूरा करने का कार्य कर रही है। हर बुनियादी सुविधाओं को गांव तक पहुंचाने का कार्य सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से गरीबों को सम्मान मिला है। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से अब हमारे गरीब माताओं बहनों को इलाज के लिए किसी से ऋण लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी भी सूचीबद्ध सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में जाकर अपना मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
किसी की जमीन कोई नहीं छीन सकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों में ऐसी अफवाह फैलाई गयी कि सरकार आपकी जमीन को छीन लेगी। लेकिन पिछले साढ़े चार वर्षाें में सरकार ने लोगों के विश्वास को जीतने का कार्य किया है। कोई भी किसी भी व्यक्ति की जमीन नहीं छीन सकता।
ग्रामीण जीवनस्तर सुधार के लिए हम हैं प्रयासरत
राज्य सरकार ग्रामीण जनजीवन में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है। अब गांवों में भी शहरों की तरह रौशनी, पेयजल, सड़क इत्यादि सुविधाएं मिलेगी। जो यहाँ के लोगो रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में मददगार साबित होगा और जिससे पलायन भी रूकेगा।