IND vs SA Ranchi ODI: रांची में रूट डायवर्जन और नो-एंट्री लागू, पूरा ट्रैफिक प्लान देखें
रांची: 30 नवंबर को होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के लिए रांची ट्रैफिक पुलिस ने शहरभर में व्यापक रूट डायवर्जन, नो–एंट्री जोन और अलग‑अलग पार्किंग जोन तय कर दिए हैं, ताकि JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम तक आने‑जाने में दर्शकों और आम लोगों को न्यूनतम परेशानी हो। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों पर शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और कई प्रमुख चौराहों से स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्ग सामान्य वाहनों के लिए बंद रहेंगे।
मैच और ट्रैफिक प्लान

भारी वाहनों और मुख्य मार्गों पर रोक
मैच के दिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर सीमा के भीतर किसी भी भारी मालवाहक वाहन (हैवी ट्रक आदि) के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, ऐसे वाहन केवल बाहरी रिंग रोड का उपयोग कर सकेंगे। शालीमार चौक से JSCA स्टेडियम के नॉर्थ गेट तक का मार्ग आम वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा, हालांकि एंबुलेंस और अन्य चिकित्सीय आपातकालीन वाहनों को इस रूट पर छूट दी गई है।
सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, बिरसा चौक, धुर्वा गोलचक्कर, शहीद चौक, कद्रू पुल और अरगोड़ा चौक जैसे प्रमुख चौराहों के बीच छोटे‑बड़े मालवाहक वाहनों, ऑटो, टोटो और अन्य सवारी वाहनों के परिचालन पर भी अस्थायी रोक लगाई गई है। जरूरत पड़ने पर भीड़ की स्थिति देखते हुए ट्रैफिक पुलिस अन्य मार्गों पर भी अल्प सूचना पर डायवर्जन लागू कर सकती है।
सामान्य वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था
दर्शकों और आम वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई वैकल्पिक पार्किंग स्थल चिह्नित किए हैं, जिनमें सखुआ बागान, महाराणा प्रताप सिंह स्कूल मैदान, धुर्वा गोलचक्कर मैदान, DAV स्कूल मैदान और जवाहर लाल स्टेडियम परिसर शामिल हैं। इसके अलावा मियां मार्केट तीन मुहाना, संत थॉमस स्कूल, प्रभात तारा मैदान, शहीद मैदान और हेलिपैड मैदान को भी मैच दिवस पर पार्किंग ज़ोन के रूप में उपयोग किया जाएगा, जहाँ से दर्शकों को पैदल या साधन से स्टेडियम की ओर बढ़ना होगा।
सैम्बो कैंप मोड़ और धुर्वा बस स्टैंड की ओर से आने वाले वाहनों को सखुआ मैदान और महाराणा प्रताप सिंह मैदान की पार्किंग में भेजा जाएगा। नया सराय रिंग रोड, CISF कैंप और वीवीआईपी हेलिपैड से आने वाले वाहनों के लिए हैलीपैड मैदान और आसपास के मैदानों को विशेष पार्किंग के रूप में आरक्षित रखा गया है।
वीआईपी, पासधारक और मीडिया वाहनों के रूट
वीआईपी व वीवीआईपी पास युक्त वाहनों के लिए अलग प्रवेश रूट तय है; ये वाहन शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान और पारस अस्पताल के रास्ते JSCA स्टेडियम के नॉर्थ गेट के पास स्थित विशेष वीआईपी एंट्री पॉइंट से अंदर जाएंगे और न्यू हाईकोर्ट गेट नंबर‑02 के पास बने पार्किंग एरिया में खड़े किए जाएंगे। सामान्य पासधारक वाहन स्टेडियम के साउथ गेट से प्रवेश कर संबंधित पार्किंग तक जा सकेंगे, जबकि मीडिया पास वाले वाहन धुर्वा गोलचक्कर और धुर्वा बस स्टैंड के रास्ते साउथ गेट से स्टेडियम परिसर में आएंगे।
मैच के बाद एग्जिट रूट और पुलिस की अपील
मैच समाप्त होने के बाद शालीमार बाजार, मौसीबाड़ी, HEC गेट और बिरसा चौक जैसे मार्गों पर भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई वैकल्पिक रूट सुझाए हैं। कुटे, रातू, मांडर और चान्हो की दिशा में जाने वाले वाहनों को पार्किंग क्षेत्र से तिरिल–नया सराय होते हुए रिंग रोड की ओर भेजा जाएगा, जबकि नगड़ी, इटकी और बेड़ो जाने के लिए तिरिल कुटे–नया सराय–रिंग रोड से नगड़ी की तरफ रूट अपनाने की सलाह दी गई है।
कांके, पिठौरिया और ओरमांझी की ओर जाने वाले वाहनों को नयासराय से रिंग रोड होते हुए तिलता चौक की दिशा में भेजा जाएगा, वहीं नामकुम, टाटीसिल्वे, सिल्ली और मुरी जाने वालों के लिए झारखंड मंत्रालय, तुपुदाना और रिंग रोड से नामकुम की ओर जाने वाला मार्ग प्रस्तावित है। रांची पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि चिह्नित मैच रूट पर चारपहिया वाहन केवल अत्यावश्यक स्थिति में ही चलाएं, अधिक से अधिक सार्वजनिक परिवहन या साझा सवारी का उपयोग करें और पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर दिए जा रहे दिशा‑निर्देशों का पालन ज़रूर करें
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
