इरफान अंसारी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, राज्य बदर करने की मांग
सीता सोरेन पर इरफान अंसारी ने दिया था आपत्तिजनक बयान
By: Subodh Kumar
On
सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि सीता सोरेन जी एक अनुसूचित जनजाति और विधवा महिला हैं और किसी विधवा महिला को "रिजेक्टेड माल" कहकर संबोधित करना न सिर्फ आदिवासियों का अपमान है बल्कि राज्य और देश के सभी विधवा महिलाओं का भी अपमान है.
रांची: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और ज्ञापन देकर मांग किया कि विधान सभा चुनाव तक इरफान अंसारी को राज्य बदर कर दिया जाय और उनको नामांकन से रोका जाए साथ ही उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया जाय.
सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि सीता सोरेन जी एक अनुसूचित जनजाति और विधवा महिला हैं और किसी विधवा महिला को "रिजेक्टेड माल" कहकर संबोधित करना न सिर्फ आदिवासियों का अपमान है बल्कि राज्य और देश के सभी विधवा महिलाओं का भी अपमान है. कांग्रेस पार्टी का आदिवासी महिला के बारे में क्या सोच है वो अब जगजाहिर हो चुका है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 में प्रावधान है कि जो कोई भी व्यक्ति किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा गंभीर अपराध करेगा उसको दंडित किया जाएगा. आज दुर्गा सोरेन जी जीवित होते तो क्या इरफान अंसारी ऐसा व्यक्ति उनकी पत्नी को ऐसा शब्द कह पाते? प्रतिनिधिमंडल ने इरफान अंसारी के द्वारा दिए गए बयान का वीडियो भी जमा किया है. प्रतिनिधिमंडल में लक्ष्मी पात्रो शामिल थी.
Edited By: Subodh Kumar