Palamu news: शराब दुकान से 45 लाख गबन मामले में तीन सेल्समैन समेत पांच गिरफ्तार
घटना से दो दिन पूर्व एक्साइज सुपरिंटेंडेंट ने ऑडिट की जानकारी दी थी
जिससे घबराकर इन लोगों ने 45 लाख रुपये के गबन को छिपाने के लिए चोरी की झूठी साजिश रची। इन लोगों ने पंकज सिंह और विपिन कुमार सिंह को भी शामिल कर चोरी का नाटक रचते हुए थाना में केस दर्ज कराया
पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बुधुआ स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान में 45 लाख गबन करने के लिए चोरी की नाटकीय घटना को अंजाम देने वाले तीन सेल्समैन समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से शराब दुकान का लॉकर, टूटा हुआ ताला, एक देसी कट्टा, ग्राइंडर, पिलास, 62 हजार रूपए नगद, तीन बाइक आदि बरामद किया गया है।

घटना से दो दिन पूर्व एक्साइज सुपरिंटेंडेंट ने ऑडिट की जानकारी दी थी, जिससे घबराकर इन लोगों ने 45 लाख रुपये के गबन को छिपाने के लिए चोरी की झूठी साजिश रची। इन लोगों ने पंकज सिंह और विपिन कुमार सिंह को भी शामिल कर चोरी का नाटक रचते हुए थाना में केस दर्ज कराया। घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा और अन्य सामग्री बरामद कर सभी आराेपिताें को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
