लातेहार में नक्सलियों ने कोयला लदे दो वाहनों को किया आग के हवाले
टीएसपीसी के नक्सलियों ने कोयला ढुलाई करने वाले दो वाहनों को जला दिया
घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी लेते हुए बिना संगठन के आदेश के काम नहीं करने की दी धमकी
लातेहार: जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चाया जंगल के निकट सड़क पर शुक्रवार की देर रात टीएसपीसी के नक्सलियों ने कोयला ढुलाई करने वाले दो वाहनों को जला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी लेते हुए बिना संगठन के आदेश के काम नहीं करने की धमकी भी दी है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार लातेहार के तुबेद कोलियरी से कोयला लेकर बालूमाथ रेलवे साइडिंग की ओर दो हाइवा शुक्रवार की देर रात जा रही थी। हेरहंज थाना क्षेत्र के चाया जंगल के पास सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर लगाकर नक्सलियों ने सड़क जाम कर दिया था। जैसे ही कोयला लदी गाड़ियां वहां पहुंची तो नक्सलियों ने हथियार के बल पर दोनों चालकों को गाड़ी से नीचे उतारा और गाड़ी में आग लगा दी। उसके बाद नक्सलियों ने चालक को एक पर्चा दिया तथा दूसरा पर्चा सड़क पर फेंक दिया। नक्सलियों के द्वारा पर्चा में लिखा गया था कि बिना संगठन के आदेश के यदि आगे काम किया गया तो अंजाम बुरा होगा। नक्सलियों के जाने के बाद वाहन चालकों ने घटना की जानकारी वाहन मालिक को दी। इसके बाद वाहन मालिक के द्वारा पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और नक्सलियों के पर्चा को जप्त कर लिया। पुलिस ने नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाके में छापामारी भी की।
इधर इस संबंध में लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ज्ञात हो कि लातेहार जिले के हेरहंज ओर आसपास के इलाके में 3 वर्ष पहले तक टीएसपीसी नक्सली सक्रिय रहते थे। परंतु वर्तमान एसपी अंजनी अंजन के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए व्यापक अभियान के कारण टीएसपीसी नक्सली संगठन लातेहार जिले में प्रभावहीन हो गया। संभावना जताई जा रही है कि टीएसपीसी नक्सलियों के द्वारा अपने प्रभाव को कायम रखने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया होगा ,ताकि उन्हें कोयला व्यवसाय से लेवी मिल सके।