झुमरीतिलैया के समाजसेवी सुरेश झांझरी ने किया भदलपुर इटखोरी में स्वागत
कोडरमा: इटखोरी भगवान शीतल नाथ की जन्म भूमी भद्दलपुर इटखोरी में हज़ारीबाग निवासी प्रसिद्ध उद्योग पति भारत वर्षीय तिर्थक्षेत्र कमेटी के क्षेत्रीय महामंत्री राज कुमार-मंजू अजमेरा का शादी की सालगिरह पर किया स्वागत। राज कुमार-मंजू अजमेरा ऋषि-स्वेता ,कुणाल-रिंकी अजमेरा परिवार ने 70 श्रावक - श्राविकाओं के साथ 1008 श्री शीतलनाथ भगवान के जन्मस्थली पर बड़ी ही भक्ति भाव आनंद के साथ शांति विधान कराने का सौभाग्य प्राप्त किया।

कार्यक्रम में श्री शीतलनाथ ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश झांझरी ने जैन राज कुमार -मंजू अजमेरा को तिलक ,माला मुकुट पहनाकर स्वागत किया और कहा कि सभी जैन श्रावक को अपना जन्मदिन ओर शादी की सालगिरह किसी तीर्थक्षेत्र में मनाना चाइये ।साथ ही सभी श्रावक इस क्षेत्र में जुड़े और अपनी चंचला लक्ष्मी का उपयोग भगवान की जन्म भूमि में निर्माण हो रहे जिन मंदिर और मूर्ति स्थापना में लगाकर पुण्य अर्जित करें।
इसके बाद झुमरी तिलैया कोडरमा के प. अभिषेक जैन " शास्त्री " के निर्देशन में बहुत ही भक्ति भाव के साथ संगीतमय शान्ति विधान धूमधाम से कराया गया।
इस विधान में 1008 श्री शांतिनाथ भगवान के चरणों मे 120 अर्घ चढ़ाया गया। विधान के बाद जैन धर्म के तीर्थंकर 1008 अरह नाथ भगवान का पूजन के साथ गर्भ कल्याणक का अर्थ चढ़ाया गया।
आज फागुन शुक्ल तृतीया के दिन पूरे विश्व मे श्री अरह नाथ भगवान के गर्भ कल्याणक के रूप में मनाया जाता है। इस विधान में विशेष रूप से शामिल होने वाले प्रताप अजमेरा, भागचंद लुहाड़िया, दिलीप-पुस्पा अजमेरा, प्रदीप अजमेरा, अरुण सेठी, सुरेश-आशा विनायका, अनिल जैन, प्रेमा टोंग्या, रश्मि अजमेरा, हरख चंद जैन,प्रकाश जैन ,सौरभ जैन रामगढ ,सुनील अजमेरा कोडरमा आदि शामिल हुवे, साथ ही उक्ति जानकरी कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा ने दी।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
