Koderma News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल
बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज रेफर
बाइक सवार तीनों युवक कोडरमा की तरफ आ रहे थे, इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
कोडरमा: जिले के ढाब थाना क्षेत्र के ढाब घाटी में सोमवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान कोडरमा के बंगाखालर निवासी बबलू कुमार (उम्र 19 वर्ष पिता महेंद्र राय), संतु कुमार (उम्र 18 वर्ष) एवं अनिल कुमार (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीनों युवक कोडरमा की तरफ आ रहे थे, इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. तीनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.