कांटे की टक्कर में खूंटी जीते अर्जुन मुंडा
On

स्टेट ब्यूरो: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भाजपा के लिए कांटे की टक्कर में खूंटी सीट पर जीत का डंका बजा दिया है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को मामूली अंतर से पटखनी दी। मतों की गिनती के आगाज के आरंभ से अंत तक यहां हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा, लेकिन आखिरकार बाजी अर्जुन ने मार ली। यहां कुल मिलाकर 11 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे।
यह भी पढ़ें:

कांग्रेस व भाजपा के अलावे बसपा, जेकेपी, एसबीपी, बीएमएसएम, एएचएनपी, आरटीएसजीपी व तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी समर में थे। भाजपा- कांग्रेस के बाद सर्वाधिक मत नोटा को मिला। खूंटी के ढाई फीसदी से अधिक मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। निर्दलीय प्रत्याशी मीनाक्षी मुंडा को 10,619 मत मिले, जबकि खूंटी में 20 हजार से ज्यादा लोगों ने नोटा दबाया। यहां बसपा की इंदुमती मुंडू को 7,329 मत मिले, जबकि जेकेपी के अजय टोपनो को 8,417 मत मिले। एसबीपी प्रत्याशी अबिनाशी मुंडू को 2,290,बीएमएसएम के नील जस्टिन बेक को 1,788,एएचएनपी के मुन्ना बड़ाईक को 1,799, आरटीएसजीपी के सिबिल कंडुलना को 3,813, निर्दलीय नियारन हेरेंज को 4,425 व निर्दलीय सुखराम हेरेंज को 5,047 मत प्राप्त हुये।
यह भी पढ़ें:
https://samridhjharkhand.com/influence-of-new-tribal-face-in-dumka
Edited By: Samridh Jharkhand