कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, छः की मौत

कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कन्डसार एवं बड़कागांव के थे सभी

कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, छः की मौत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलेखापुर में हुई जिसमें टाटा सूमो में सवार दस लोगों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, इस हादसे में छः लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज स्थानीय तथा वाराणसी के अस्पताल में चल रहा है ।हजारीबाग से सोलह फरवरी को निकले श्रद्धालु कुंभ स्नान करने के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन कर रहे थे। अयोध्या दर्शन करने के बाद सभी लोग जौनपुर के रास्ते होते हुए वापस हजारीबाग लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गाड़ी के अनियंत्रित होने के बाद बस से टकरा कर सड़क पर बने डिवाइडर को पार करते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हजारीबाग:  जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंडसार से कुंभ स्नान के लिए निकले श्रद्धालुओं का जत्था भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। यह दुर्घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलेखापुर में हुई जिसमें टाटा सूमो में सवार दस लोगों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, इस हादसे में छः लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज स्थानीय तथा वाराणसी के अस्पताल में चल रहा है ।हजारीबाग से सोलह फरवरी को निकले श्रद्धालु कुंभ स्नान करने के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन कर रहे थे।

अयोध्या दर्शन करने के बाद सभी लोग जौनपुर के रास्ते होते हुए वापस हजारीबाग लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गाड़ी के अनियंत्रित होने के बाद बस से टकरा कर सड़क पर बने डिवाइडर को पार करते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस भीषण सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों में रंजीत यादव पिता बंसी यादव, धानो देवी पति बंसी यादव, आयुष पिता रंजीत यादव, मठिया देवी, बेबी देवी, केसिया देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायलावस्था में वाराणसी के अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में कुछ की हालत बेहद गम्भीर बनी हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई जिसमे धनवा देवी और उनके बेटे रंजीत यादव तथा रंजीत यादव के पांच वर्षीय पुत्र आयुष इस दुर्घटना के शिकार हो गए जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दी गई जबकि प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें गोवा हादसे में झारखंड के तीन युवाओं की मौत, शव पहुंचा रांची एयरपोर्ट

इस हृदयविदारक हादसे की खबर से हजारीबाग जिले में शोक की लहर दौड़ गई है तथा मृतकों के परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें मेडिकल काउंसलिंग में अनियमितता? बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार को घेरा

पंचायत के उप मुखिया राकेश सिंह सामाजिक कार्यकर्ता विकास कृष्ण गहलोत स्थानीय लोग और प्रशासन उनके दुख में सहभागी बनकर हर संभव सहायता करने की कोशिश कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव से कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और घायलों के बेहतर इलाज तथा मृतकों के पोस्टमार्टम सहित अन्य प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है ताकि मृतक के शव को वापस लाया जा सके। इस घटना ने पूरे गांव में दुखो का पहाड़ लेकर आया और सब के जुबान पर भगवान से ऐसा दुःख किसी को नहीं दे तथा परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे यह प्रार्थना की जा रही है। पूरे गांव में किसी के भी घर में चूल्हा नहीं जलाया गया और सभी इस दुख में पीड़ित लोगों के साथ है। इधर इस घटना को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद स्थानीय मुखिया रामकुमार मेहता, उप मुखिया राकेश सिंह ने गहरा दुख प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें Ranchi News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से वीबीयू कुलपति की मुलाकात, स्वलिखित पुस्तक भेंट

Edited By: Hritik Sinha
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
गिरिडीह से कोलकाता–पटना समेत प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
Giridih News : पचम्बा में मामूली विवाद के बाद पंच की बैठक में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई ईंट-पत्थरबाजी
Giridih News :बादीडीह में अनियंत्रित हाइवा की टक्कर से वृद्ध की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया सड़क जाम