Giridih News: महुआर में भू-माफियाओं का आतंक उफ़ान पर, ग्रामीणों ने किया विरोध
फॉरवर्ड ब्लॉक ने दी चेतावनी – दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन
गिरिडीह: बेंगाबाद प्रखंड के महुआर (बोरोटांड़) गांव में भू-माफियाओं की दबंगई के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। जमीन सीमांकन के नाम पर की गई जबरन कब्जे की कोशिश और स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने की घटना के विरोध में आज ग्रामीणों ने एकजुट होकर बैठक की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

राजेश यादव ने कहा कि, “बिना किसी कानूनी आदेश के जिस तरह से बाहरी भू-माफियाओं ने सीमांकन के बहाने कब्जा जमाने की कोशिश की, वह पूरी तरह से असंवैधानिक और अमानवीय है। 200 वर्षों से अधिक समय से बसे गरीब परिवार को अचानक उजाड़ने की कोशिश न केवल अन्याय है बल्कि प्रशासन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।”
उन्होंने प्रशासन पर भू-माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कानून को हाथ में लेने वालों पर त्वरित कार्रवाई नहीं होती है, तो जनता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरना ही अंतिम विकल्प होगा।
बैठक में फॉरवर्ड ब्लॉक नेता शिवनंदन यादव, शंभू तुरी, मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, बसंत यादव, गाजो पंडित, विनोद पंडित, संतोष यादव, बीरेंद्र यादव, बिरजू यादव, सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू चौधरी, महिला प्रतिनिधियों में गोखली देवी, संगीता देवी, बटुआ देवी, उमा देवी, सोनी देवी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों की मांगें:
सीमांकन के नाम पर किए गए कब्जे की निष्पक्ष जांच हो
दोषियों पर अविलंब एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए
पीड़ित परिवारों को सुरक्षा और पुनर्वास की गारंटी दी जाए
ग्रामीणों के इस शांतिपूर्ण विरोध ने प्रशासन को सख्त संदेश दे दिया है कि अब वे अन्याय सहने को तैयार नहीं हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कितनी गंभीरता से इस मामले को लेता है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
