JMM-CONG की पाप की लंका को जलाकर राख करेगी भाजपा: शिवराज सिंह चौहान

भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए शिवराज चौहान

JMM-CONG की पाप की लंका को जलाकर राख करेगी भाजपा: शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सोमवार को झारखंड की गिरिडीह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी और देवघर विधानसभा से उम्मीदवार नारायण दास के नामांकन कार्यक्रम में सम्मिलत हुए और दोनों प्रत्याशियों ने शिवराज सिंह की मौजूदगी में नामांकन जमा किया.

गिरिडीह: केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सोमवार को झारखंड की गिरिडीह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी और देवघर विधानसभा से उम्मीदवार नारायण दास के नामांकन कार्यक्रम में सम्मिलत हुए और दोनों प्रत्याशियों ने शिवराज सिंह की मौजूदगी में नामांकन जमा किया. साथ ही शिवराज चौहान ने दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, झारकंड में बहनें अपमानित हो रही हैं, लेकिन हेमंत सोरेन और इरफान अंसारी ये याद रखो कि, एक बहन द्रोपदी के अपमान पर महाभारत हो गया था और कौरवों का वंश सहित विनाश कर दिया गया था. एक सीता माता के अपमान पर रावण का वंश सहित खात्मा हो गया था. मां सीता का अपमान करने वालों का क्या हुआ यह सारी दुनिया जानती है. इसलिए मैं आज का रहा हूं, बहन बेटियों का अपमान करने वाले जेएमएम और कांग्रेस की पाप की लंका को जलाकर भाजपा के कार्यकर्ता राख कर देंगे और झारखंड में भाजपा के सुशासन का सूर्य उदय होगा.  

मोहब्बत की दुकान में नफरत का सौदा

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जेएमएम और कांग्रेस की सरकार के रहते झारखंड कभी भी सुखी नहीं रह सकता है. जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार में आज झारखंड की क्या हालत हो गई है. यहां हर दिन बहनें अपमानित की जा रहीं हैं. बहनों का सम्मान सुरक्षित नहीं है. राहुल गांधी कहते हैं कि, मैं मोहब्बत की दुकान चलाता हूं और झारखंड में उनकी मोहब्बत की दुकान इरफान अंसारी चला रहे हैं. ये क्या मोहब्बत की दुकान चलाएंगे, बहन बेटियों का अपमान करने वाले असल में नफरत के सौदागर हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि, अभी हमारी बहन श्रीमती सीता सोरेन जी को इरफान अंसारी ने अपमानित करने का काम किया है. श्रीमती सीता सोरेन सम्मानित नेता हैं, शिबू सोरेन जी की बहू हैं, स्वर्गीय दुर्गा सोरेन जी की धर्मपत्नी और यहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आदरणीय भाभी है. भाभी को तो हमारे यहां माँ का दर्जा दिया जाता है. इरफान अंसारी ने सीता सोरेन जी के बारे में अपशब्द कहे और सीता सोरेन जी के देवर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुप्पी साधे बैठे हैं. 

झारखंड में कौन आकर बस गया है..?

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, झारखंड में बेटियां सुरक्षित नहीं है, विदेशी घुसपैठिए आ रहे हैं. ये सरकार घुसपैठिए लेकर आ रही है, वोटर लिस्ट में नाम लिखवाती है, उनके आधार कार्ड बनवाती है, क्योंकि वो इनके वोट बैंक है. हमारी आदिवासी बेटियों को भ्रम में डालते हैं, उनसे विवाह किया जाता है, उनके नाम पर जमीन खरीदी जाती है और पंचायत पर कब्जा किया जाता है. शिवराज सिंह ने कहा कि, झारखंड वासियों ये चुनाव केवल किसी सत्ता के स्वर्ण सिंहासन पर बैठने का चुनाव नहीं है बल्कि ये चुनाव झारखंड की धरती को बचाने का चुनाव है. संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी 44% थी, लेकिन अब केवल 28% रह गई है. यहां कौन आकर बस गया है..? कब तक सोते रहोगे..? याद रखना ये बेईमान सरकार फिर से आ गई तो 5 साल में झारखंड को पूरी तरह तबाह और बर्बाद कर देगी. झारखंड में रोटी, माटी, बेटी सुरक्षित नहीं है, यहां सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही रोटी, माटी, बेटी को सुरक्षित करेगी, ये भाजपा का संकल्प है.

जेएमएम-कांग्रेस के कुंभकर्ण 12 महीने खाते हैं

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, कहते हैं कुंभकर्ण ऐसा था कि, वह 6 महीने सोता था और 6 महीने जागता था तो केवल खाता ही रहता था, लेकिन यहां जेएमएम और कांग्रेस के कुंभकर्ण तो 12 महीने ही खाते रहते हैं. ये सीमेंट, बालू, पत्थर, गिट्टी, कोयला सब खा गए. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, दिल्ली से गरीब कल्याण योजना का फ्री  राशन भेजते हैं, लेकिन ये हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों का राशन तक डकार गई. झारखंड में गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं ये तो पानी का पैसा भी खा गए, जल जीवन मिशन नरेंद्र मोदी जी ने बनाया ताकि, बहनों को पानी भरने कहीं बाहर नहीं जाना पड़े, पाइप लाइन बिछाकर घर में टोटी वाला नल लगाकर पीने का पानी देंगे, जल जीवन मिशन के लिए हजारों करोड़ रुपए नरेंद्र मोदी जी ने यहां भेजे हैं, लेकिन किसी भी गांव में नल नहीं लगा. मजदूरों के लिए मनरेगा का पैसा भेजा जाता है, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार मजदूरों का पैसा तक खा गई है. झारखंड में अत्याचार की अति और अन्याय की पराकाष्ठा है.

यह भी पढ़ें Koderma news: सलईडीह में 3 मोटरसाइकिल की चोरी, मामला दर्ज

बहनों को राशि, युवाओं को रोजगार

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही बहनों को हर 11 तारीख को 2100 रूपए की सम्मान राशि खाते में दी जाएगी. जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां-वहां बहनों को राशि दी जा रही है. शिवराज सिंह ने कहा कि, हम मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को राशि दे रहे हैं, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम और ओडिशा सहित कई राज्यों में बहनों को बैंक खाते में हर महीने राशि दी जा रही है. इन योजनाओं से बहनों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं. झारखंड में बहनों को महज़ 500 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और साल में दो बार त्योहार पर मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा. वहीं श्री चौहान ने कहा कि, हेमंत सोरेन ने नौकरी के नाम पर नौजवानों से छलावा किया है, लेकिन झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 2 लाख 87 हजार रिक्त पड़े पदों पर भर्तियां की जाएगी. कैलेंडर बनाकर तय किया जाएगा कि, कब परीक्षा होगी, कब रिज़ल्ट आएगा और कब नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. इसके साथ ही शिवराज सिंह ने कहा कि, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को अच्छी नौकरी की तैयारी के लिए दो साल तक प्रति माह 2 हजार रूपए की राशि दी जाएगी. झारखंड में युवाओं का भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.   

यह भी पढ़ें Jamshedpur news: टाटा स्टील कर्मचारियों ने वृद्धाश्रम में होली मनाई, जरूरत का सामान किया दान

पांच साल में एक वादा पूरा नहीं किया

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हेमंत सोरेन ने चार साल 10 महीने कुछ नहीं दिया और चुनाव आते ही बहनों के खाते में 1 हजार रूपए डाल दिए, जबकि जेएमएम ने बहनों से वादा किया था कि, उन्हें प्रति माह चूल्हा खर्च के लिए 2 हजार रूपए की राशि दी जाएगी. हर महीने 2 हजार रूपए के हिसाब से एक साल के 24 हजार रूपए होते है. वहीं पांच साल के 1 लाख 20 हजार रूपए बहनों के खातों में आना चाहिए थे, लेकिन आए केवल 2 हजार रूपए. पहले हेमंत सोरेन पूरी राशि, 1 लाख 18 हजार रूपए बहनों के खाते में डाले. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हेमंत सोरेन की सरकार ने उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा के नाम पर नौजवानों को कड़ी धूप में 10-10 किलोमीटर तक दौड़ा दिया, जिसके चलते कई युवाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. युवाओं के घर पर उनके माता-पिता इंतजार कर रहे थे कि, बेटा वर्दी में आएगा, लेकिन बेटा कफन ओढ़कर घर लौटा. ये हादसा नहीं हत्या है, और इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते है पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा. पेपर लीक करने वालों के खिलाफ भी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें Ranchi news: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक, दिए अहम निर्देश


 

 

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स
Ranchi news: सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Ranchi news: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक, दिए अहम निर्देश
Ranchi news: मनीषा सिंह बनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष
Ranchi news: जेसीआई के प्रोजेक्ट "प्रयास" के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार
18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त: राफिया नाज़
Ranchi news: एक दिवसीय स्व. आर. पी. द्विवेदी मेमोरियल राज्यस्तरीय वुडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा