Dhanbad Coal Mine Accident: 400 फीट गहरी खाई में गिरने से 6 मजदूरों की मौत
प्रशासनिक प्रतिक्रिया और जांच
धनबाद: बलियापुर में स्थित बीसीसीएल एरिया-4 की खदान में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। अचानक लैंड स्लाइड (भूस्खलन) के कारण ओवरलोडेड मजदूरों से भरी वैन 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे मौके पर ही 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई और जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
हादसे की पूरी जानकारी

कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मजदूर वैन से खदान क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान अचानक लैंड स्लाइड के कारण वैन खाई में गिर गई। माना जा रहा है कि बारिश के कारण जमीन कमजोर हो गई थी और अतिरिक्त वजन के कारण सड़क धंस गई। प्रशासन ने कहा कि मजदूरों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
खाई से निकाली गई क्षतिग्रस्त वैन
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और बीसीसीएल की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत कुछ मजदूरों को निकालने में सफलता मिली, लेकिन वैन का मलबा गहराई में अब भी फंसा हुआ है। डीजीएमएस (खनन सुरक्षा महानिदेशालय) की टीम भी जांच के लिए पहुंच चुकी है। घटनास्थल की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की गई है।
अवैध उत्खनन की आशंका
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय खदान क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन किया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वैन में मजदूरों की संख्या तय सीमा से ज्यादा थी और खदान में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं हो रहा था। हालांकि, अभी तक प्रशासन ने इस पक्ष की पुष्टि नहीं की है।
रामकनाली इलाके में भी हुआ भूस्खलन
इसी दिन के आसपास रामकनाली इलाके में भी भूस्खलन हुआ था। यहां भी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही देखी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षा प्रबंधन के अभाव में ऐसे हादसे बार-बार होते रहे हैं।
प्रशासनिक प्रतिक्रिया और जांच
बीसीसीएल प्रशासन की ओर से घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। जिला प्रशासन और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया और मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। खदान क्षेत्र में भविष्य में ऐसे हादसे न हों, इसके लिए सख्त कदम उठाने की बात कही गई है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
