पत्नी ने प्रेमी संग की पति की हत्या और रोते हुए थाना पहुंच की शिकायत, जांच में पकड़ी गयी

पटना : पटना के मसौढी में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति की हत्या कर दी और फिर थाना पहुंच कर यह शिकायत की कि उसके पति की हत्या हो गयी है और मामले की जांच की जाए। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो महिला और उसका प्रेमी पकड़ा गया।

इसके बाद रेखा देवी ने अपने पति की हत्या की साजिश रची। रविवार की देर रात उसने चाकू से गोद कर अपने पति की हत्या कर दी। रेखा देवी ने पति पर खुद चाकू से पहला वार किया और फिर उसके प्रेमी नौशाद ने उस पर वार किया। हत्या के बाद चाकू को झाड़ी में फेंक दिया। पति की मौत हो जाने के बाद रेखा देवी रोते हुए थाना पहुंच गयी और पुलिस के समक्ष पति की हत्या किए जाने की शिकायत की और मामले की जांच की मांग की।
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उसके हाथ इस हत्याकांड में रेखा के ही संलिप्त होने के सबूत मिले। पुलिस पूछताछ में रेखा और नौशाद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि रेखा देवी व नौशाद ने एक महीने पहले दानापुर कोर्ट में शामिल कर ली। मृतक अजय के पिता जनार्दन गिरि अपनी बेटी के पास रहते हैं और सूचना मिलने के बाद मसौढी पहुंच कर उन्होंने बहुू व उसके प्रेमी पर हत्या का संदेह जताते हुए शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
यह भी खुलासा हुआ है कि अजय गिरि के इकलौते 22 वर्षीय बेटे सोनु कुमार की हत्या कर दी गयी थी और उसे आत्महत्या बताया गया था। वहीं, अजय की एक 17 साल की बेटी है जो पटना में किसी के घर में नौकरानी का काम करती है।