पटना वासियों के लिए खुशखबरी, जेपी गंगा पथ पर इस दिन से सैर कर सकेंगे लोग, पेवर ब्लॉक का कार्य शुरू

बिहार डेस्क: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के लोगों के लिए अच्छी खबर (Good News) है। राजधानी में गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे पैदल पथ निर्माण का काम शुरू हो गया है। एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ 5 किलोमीटर लंबा पैदल पथ को अगले माह यानी अक्टूबर तक बना लिया जाएगा और इसे लोगों के लिए खोला जाएगा। शाम और सुबह के वक्त लोगों को टहलने के लिए अक्टूबर महीने से बेहतर व्यवस्था हो जाएगी। सड़क के दोनों और लगभग 5 किलोमीटर में पेवर ब्लॉक (Paver Block) का निर्माण किया जाना है। जिससे लोगों को वह सुबह के वक्त मॉर्निंग वाक करने में सुविधा हो सकेगी। फिलहाल सड़क के दोनों और मिट्टी भरने का काम शुरू हो गया है।

अधिकारियों की मानें तो बरसात के दिनों में गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे बाढ़ की उम्मीदें भी बढ़ जाती है जिसके चलते पेवर ब्लॉक नहीं लग रहा था। ऐसी स्थिति में एक्सप्रेस-वे के नजदीक पानी आएगा और साइड के हिस्से को क्षतिग्रस्त कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने जानकारी दी कि गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण एलिवेटेड सड़क का निर्माण प्रभावित है। गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 13 किलोमीटर में हो गया है, इसमें सात किलोमीटर एलिवेटेड है।