बिहार के मुजफ्फरपुर में उद्योग स्थापित करने की तैयारी तेज, उद्योग मंत्री ने उद्यमियों को दिया आश्वासन

बिहार डेस्क: बिहार के उद्योग मंत्री (Industries Minister of Bihar) की पद संभालने के बाद समीर कुमार महासेठ लगातार राज्य के विभिन्न जगह कार्यक्रमों में शरीक हो रहे हैं। पिछले दिनों मुजफ्फरपुर के चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कारोबारियों की समस्याओं (business problems) को जल्द ही सरकार समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि बियाडा से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द ही किया जाएगा। बिहार में लैंड बैंक बन रहा है, जिससे बाहर के व्यवसायी यहां आकर निवेश करेंगे। सरकार के यहां मार्च तक 10 हजार एकड़ भूमि को लैंड बैंक बनाएगी, इससे उद्यमियों को खूब सुविधा होगी।

इसरायल मंसूरी (सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री, बिहार सरकार) ने कहा कि बिहार के छोटे उद्यमियों को केंद्र सरकार के द्वारा कोई राहत नहीं मिल रही है। हम लोगों को यह सोचना है कि इनको किस प्रकार की सुविधा मिले। उन्होंने पताही एयरपोर्ट को शुरू करने की बात कही जिससे उद्यमियों को बाहर आवागमन करने में सुविधा होगी। मंत्री ने उद्योगों का विकास प्रदेश की पहली जरूरत बताया और उद्यमियों की परेशानियों को समझकर सार्थक पहल करने की जरूरत कहीं।