छठ पूजा की गाइडलाइन पर पुनर्विचार करे हेमंत सरकारः डिप्टी मेयर
On

रांचीः छठ पूजा को लेकर राज्य सरकार ने देर रात गाइडलाइन जारी किया. छठ पूजा की गाइडलाइन (Chhath Puja guidelines) जारी होते ही हेमंत सरकार की विरोध बीजेपी के साथ विभिन्न समाजिक संगठन और पूजा समितियों ने शुरु कर दी है. निर्देश के मुताबिक नदी, झील, तालाब या किसी जलाशय के किनारे सामूहिक रूप से छठ पूजा पर रोक लगा दिया गया है. इस बार छठ पूजा लोग अपने घरों से करेंगे. इस बात का आदेश राज्य सरकार ने दी है.

अगर ऐसे में लोग अगर घाट पर पहुंचते हैं तो उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में निगम आगे की रणनीति बना रही है. विभिन्न पूजा समितियों (Various worship committees) की तरफ से छठ घाट पर व्रतियों के सुविधा के लिए विशेष तैयारियां की जाती है. ऐसे में पूजा समिति भी सरकार के निर्देश के बाद मंथन में जुटे हैं.
Edited By: Samridh Jharkhand