निशुल्क दंत चिकित्सा शिविरः मेडेंट की पहल से उदनाबाद पंचायत में मिला स्वास्थ्य लाभ
बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और निशुल्क दवा व चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया
1.jpg)
इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाना और लोगों को बेहतर जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
गिरिडीह: उदनाबाद पंचायत में मेडेंट के सौजन्य से एक निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य दंत चिकित्सक डॉ. मित्र सेन राज और उनकी टीम ने ग्रामीणों को बेहतरीन उपचार और परामर्श प्रदान किया। पंचायत सचिवालय में यह शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चला, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और निशुल्क दवा व चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। डॉक्टर मित्र सेन राज ने मरीजों को उचित सलाह देते हुए दांतों की देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं, जिससे ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाना और लोगों को बेहतर जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।