ट्रैफिक समस्या को लेकर पिंकी जैन ने की बैठक
सिटी मैनेजर ने सभी दुकानदारों से अपील की आप सभी अपने वाहन रोड पर नहीं लगाऐ
नि.पार्षद पिंकी जैन ने आज सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार के साथ जैन भवन में बैठक की जिसमें शहर एवं राजगढ़िया रोड के व्यवसायी ओर दुकानदार शामिल हुए शहर की ट्रैफिक समस्या पर किस तरह कंट्रोल किया जाए ओर कई समस्याओं के समाधान पर वार्ता हुई।
कोडरमा: झुमरी तिलैया नगर की ट्रैफिक समस्या से समाधान के लिए नि.पार्षद पिंकी जैन ने आज सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार के साथ जैन भवन में बैठक की जिसमें शहर एवं राजगढ़िया रोड के व्यवसायी ओर दुकानदार शामिल हुए शहर की ट्रैफिक समस्या पर किस तरह कंट्रोल किया जाए ओर कई समस्याओं के समाधान पर वार्ता हुई। पिंकी जैन ने इस मौके पर कहा कि ट्रैफिक समस्या का समाधान निकालना अत्यंत आवश्यक है। पूरा शहर ट्रैफिक के समस्या से आहत है अव्यवस्थित जाम के कारण शहर में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है वहां पर मौजूद लखन यादव आदि लोगों ने कहा कि राजगढ़िया रोड चौराहा पर टेंपो और टोटो का स्थाई अवैध स्टैंड बन गया है वाहनों को दुकान के सामने लगाने के कारण प्रतिदिन मारपीट की घटना भी हो रही है सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने आए हुए सभी दुकानदार व्यवसाईयों की समस्या को सुना और कहा कि जल्द से जल्द आप सभी के सहयोग से समस्या का समाधान किया जाएगा सिटी मैनेजर ने सभी दुकानदारों से अपील की आप सभी अपने वाहन रोड पर नहीं लगाऐ आपके दुकान के सामने कोई वहां लगाता है तो उसका विरोध करें मौके पर राजू यादव ,तौफीक जोजो.टोटो टेंपो का संचालन करते हैं उन्हें हिदायत दी गई की रोड पर टोटो टेंपो नहीं लगे पिंकी जैन ने कहा कि झंडा चौक ओवर ब्रिज के नीचे वन वे किया जाए और चौराहा पर ट्रैफिक संचालन के लिए पुलिस आदि की व्यवस्था की जाए तभी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सकता है।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
