संसद भवन परिसर में विपक्ष ने महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन

नयी दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में महंगाई पर चर्चा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष प्रदर्शन किया।
दिल्ली: संसद में महंगाई के मुद्दों को लेकर कांग्रेस सांसदों समेत विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/mYXuQBmCu7— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2022
दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष जमा हुए और महंगाई के खिलाफ नारे लिखे बैनर तथा तख्तियां हाथों में लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे।
हम रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं पर बढ़ते GST पर चर्चा करना चाहते हैं। लेकिन सरकार हमें ये करने नहीं दे रही है। वे गुमराह कर रहे हैं और अलग बयान दे रहे हैं कि विपक्ष चर्चा के लिए तैयार नहीं है। ये सत्य नहीं है वे लोग झूठ बोल रहे हैं: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली pic.twitter.com/uy0LJyOKrQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदर्शन कर रहे सांसदों ने कहा कि सरकार यदि संसद चलानी चाहती है तो पीएम मोदी खुद सदन में आएं और दोनों सदनों में जीएसटी तथा महंगाई पर चर्चा कराएं। गौरतलब है कांग्रेस के साथ ही कई दल मॉनसून सत्र के शुरू होने के बाद से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से महंगाई पर सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं।
विपक्षी दलों के सांसदों का कहना है कि सरकार ने आवश्यक वस्तुओं पर पांच फ़ीसदी जीएसटी बढ़ाकर गरीबों के पेट पर हमला किया है।