सोशल : जब ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा धोनी रिटायर तो थम गयी प्रशंसक की हर्टबिट
On


एक व्यक्ति ने लिखा कि जैसे ही मैंने धोनी के रिटायमेंट के बारे में जाना हृदय गति रुक गयी, लेकिन खैर अब वह चलने लगी. उस व्यक्ति का तात्पर्य इस खबर के अफवाह साबित होने से था. एक व्यक्ति ने पूछा कि कौन हैं जो इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं. एक व्यक्ति ने अफवाह नहीं फैलाने का आग्रह किया. एक लड़की ने धोनी का इलेस्ट्रेशन शेयर किया जिसमें साथी खिलाड़ी उन्हें उठाये हुए हैं और लिखा कि ऐसा किए बिना हम आपको जाने नहीं देंगे.
एक व्यक्ति ने लिखा कि जो हैटर ऐसी अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें धोनी के फेन जवाब देंगे. एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पूछा कि क्या धोनी के रिटायरमेंट की बात आधिकारिक है.
Edited By: Samridh Jharkhand