चेन्नई सुपर किंग्स की मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से, आज तय होगी चेन्नई की किस्मत

खेल डेस्क: आईपीएल के पीछले सीजन की उपविजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का प्रदर्शन इस सीजन के आईपीएल (IPL 2020) में बेहद ही खराब रहा. 10 मैचों में से 7 मैच हारने के बाद चेन्नई प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है. आज महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) की टीम का मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से है. मुंबई इस सीजन में भी धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. मुंबई ने अब तक 9 मैच खेले हैं और 6 मैचों में जीत दर्ज की है. अब सवाल यह है कि क्या चेन्नई प्ले ऑफ में जगह बना पायेगी.

अंकों की बात करें तो सबसे ऊपर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम है. दिल्ली ने 10 मुकाबलों में 7 मैचों में जीत दर्ज की है. उसने 14 अंक बटोरे हैं, जबकि अभी दिल्ली को लीग के चार और मैच खेलने हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Banglore) की टीम है. बेंगलोर ने भी 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं और 14 अंक बटोरे हैं. जबकि चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है और इसके 10 अंक हैं.
वहीं गुरुवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हैदराबाद सनराइजर्स आठ विकेट से हरा दिया है. इस जीत के बाद हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को मजबूत किया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2020 की राह अब और भी मुश्किल हो गया है. टॉस जीतकर हैदराबाद सनराइजर्स (Hyderabad Sunrisers) पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. राजस्थान को 6 विकेट पर 154 रन पर ही रोक दिया.
जवाब में हैदराबाद में 2 विकेट पर 156 रन बनाकर अपनी आसानी से जीत दर्ज की. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद कि शुरुआती अच्छी नहीं रही. उनके दोनों ओपनर बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. लेकिन मनीष पांडे (Manish Pandey) और विजय शंकर ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की बेजोड़ पारी खेल कर जीत दर्ज करा दी. मनीष पांडे ने 45 गेंदों में 83 रन बनाकर नबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके 8 छक्के जड़े. दूसरी छोर पर डटे शंकर ने नाबाद 52 रन की पारी खेल खेलते हुए 6 चौके लगाए.