रांची के अखबार : फिर भारी बारिश में बहा युवक, नई शिक्षा नीति पर हेमंत ने उठाया विरोध का स्वर, अन्य खबरें

रांची : प्रभात खबर ने आज अपना दो कवर पेज बनाया है. पहले कवर पेज पर अखबार ने नई शिक्षा नीति पर आयोजित सेमिनार की खबर दी है, जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित अन्य शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में राज्यपालों से कहा कि नई शिक्षा नीति पर वे लचीला रुख रखें. वहीं, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें शामिल हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि व्यापारीकरण को नई शिक्षा नीति बढावा दे रही है.

झारखंड भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में विकास मुक्त व भ्रष्टाचार युक्त सरकार चल रही है. अखबार ने संक्षेप में खबर दी है कि अभिनेत्री कंगना राणावत को वाई श्रेणी सुरक्षा मिली है और दस कमांडो उनकी सुरक्षा में हर वक्त तैनात रहेंगे. वे इन दिनों महाराष्ट्र सरकार व शिवसेना नेता संजय राउत से बयानों के जरिए मुकाबला करने को लेकर चर्चा में हैं. आइसीआइसीआइ बैंक की पूर्व सीइओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. अंदर के पन्ने पर अखबार ने एक खबर दी है कि तस्करी कर सूरत ले जायी गयी 30 लड़कियां मुक्त करायी गयी हैं.
अखबार ने अपने कवर पेज 2 पर लीड खबर रांची में भारी बारिश में नाले में एक युवक को बहने को बनाया है. अखबार ने शीर्षक दिया है: उफनते नाले में बहा बाइक सवार युवक. अखबार के अनुसार, उस युवक की पहचान नहीं हो सकी है और जब वह पुलिस पार कर रहा था तो लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया था. यह घटना कोकर इलाके के खोरहाटोली व आनंदनगर के बीच बने पुलिया की है. रांची में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं.
एक खबर है कि बरसात में हवाएं सर्द हो गयी हैं. ऐसे में लोग कोरोना सहित अन्य फ्लू को लेकर सतर्क रहें. अखबार ने जमीन के दलालों के रांची में कारनामे की एक खबर दी है कि कैसे इससे आदिवासी व अन्य परिवार पीड़ित हैं. इसका शीर्षक है: दलाल ने बेच दी लाखों की जमीन, घरों में जूठन मांज पेट पाल रही है मंगरी. इसी तरह एक खबर है कि एक महिला जो करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है वह इंदिरा आवास में रहने को मजबूर है.
हिंदुस्तान अखबार ने भी भारी बारिश में रांची में बहे युवकी को टाॅप बाॅक्स में जगह दी है. वहीं, 34 महिलाओं को गोवा ले जाने की साजिश की खबर को लीड बनाया है. इसका शीर्षक है: 34 महिलाओं को गोवा ले जाने की थी साजिश, तस्करी का शक. गोला इलाके के 18 पुरुष सहित 52 लोगों को कराया गया मुक्त. सीएम हेमंत सोरेन ने जांच का का आदेश दिया है. यह खबर है कि भारत हाइपरसोनिक शक्ति वाला चैथा देश बन गया है. हेमंत सोरेन ने नयी शिक्षा नीति का विरोध किया है. झारखंड में सोमवार को कोरोना के 1553 मरीज मिले हैं.