रांची के अखबार : छठी जेपीएससी नियुक्ति पर रोक से हाइकोर्ट का इनकार, लालू प्रसाद दूसरी जगह किए गए शिफ्ट

रांची : प्रभात खबर ने आज पहले पन्ने पर अयोध्या में राम मंदिर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधारशीला रखे जाने पर विशेष आयोजन किया है. अखबार ने इसका शीर्षक दिया है : राम सबके, सब में. अखबार ने लिखा है कि जया सियाराम के जयकारे से अयोध्या गूंज उठी. राष्ट्रपति राम नाथ कोविद द्वारा मंदिर निर्माण की आधारशीला रखे जाने की शुभकामनाएं दिए जाने का भी अखबार ने उल्लेख किया है. अखबार ने इस भव्य आयोजन को झारखंड से भी कनेक्ट किया है. झारखंड संत समाज के प्रतिनिधि महंत कृष्ण चैतन्य से विशेष बातचीत प्रकाशित कि और इसका शीर्षक है: लगा जैसे फिर से रामराज्य की आधारशीला रखी गयी.

झारखंड हाइकोर्ट ने एक यचिका पर सुनवाई करते हुए छठी जेपीएससी की नियुक्ति पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. राज्य में 978 नए कोरोना केस मिले हैं, जिनमें अकेले 339 गोड्डा जिले के हैं और कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गयी है.