रांची के अखबार : आज अंडमान से एयरलिफ्ट किए जाएंगे फंसे श्रमिक, भारत-चीन के बीच गतिरोध कमा, अन्य खबरें


कवर पेज 2 पर खबर है कि आटो का किराया कोरोना काल में बढाए जाने से रांची के यात्री परेशान हैं. इस खबर का शीर्षक है : लोगों की घटी कमाई, आटो का किराया तीन गुणा बढा. निःसर्ग चंक्रवात की खबर का शीर्षक है: महाराष्ट्र ने झेला 120 किमी की रफ्तार वाला तूफान. एक खबर है कि बंगाल में 41, बिहार में 14 और झारखंड में आठ लैब में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है. झारखंड में 53 नए कोरोना संक्रमित मिले, इसमें एक रांची के कोकर का भी है. फर्जी डिग्री के आधार पर हाइस्कूल में नियुक्त शिक्षक हटाए जाएंगे. केंद्रीय कैबिनेट का निर्णय है कि मंडी से बाहर भी अब किसान फसल बेच सकेंगे, कुछ कृषि उपज को आवश्यक वस्तु अधिनियिम से बाहर कर दिया गया है.
दैनिक भास्कर ने टाॅप बाॅक्स स्टोरी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी पर दी है. इसका शीर्षक है : धौनी हुनर के कप्तान, लाॅकडाउन में आर्गेनिक खेती करने लगे, खेत तैयार करने के लिए ट्रैक्टर खरीदा और चलाना भी सीखा. लीड खबर है कि रिम्स में थर्ड फोर्थ ग्रेड की नौकरी में चेहरा देखकर तय होगी योग्यता. अखबार ने लिखा है कि 200 पदों पर हुई नियुक्तियां में बड़े स्तर पर धांधली हुई थी. अखबार ने खबर दी है कि कोरोना संक्रमितों की संख्या 779 हो गयी है, 53 नए मरीज मिले हैं, सर्वाधिक 13 सरायकेला के हैं. यह खबर है कि अमेरिका में हालात बेकाबू, ट्रंप की बेटी भी जातिवाद के खिलाफ उतरी. अमेरिका में एक ब्लैक व्यक्ति की पिछले दिनों पुलिस द्वारा हत्या किए जाने के बाद व्यापक पैमाने पर हिंसा भड़क गयी है. अखबार ने खबर दी है कि न्यू डेली मार्केट की दुकानें आॅड इवेन के आधार पर खुलेंगी और टिड्ढी दल लातेहार पहुंच गया है.
हिंदुस्तान की लीड खबर है कि लद्दाख में भारत-चीन सेना पीछे हटी. शनिवार को संभावित बैठक से पहले नियंत्रण रेखा पर तीन में दो जगह गतिरोध में कमी आयी है. यह खबर है कि आरकेएस कंस्ट्रक्शन के जरिए माओवादियों को मिल रही थी लेवी. अखबार ने किसानों की उपज बेचने के लिए कैबिनेट में लिए गए फैसले को प्रमुखता से छापा है और इसका हेडिंग दिया है: किसान अपनी उपज अब मंडी से बाहर भी बेच सकेंगे. यह खबर भी है कि झारखंड में दूसरे राज्यों की बसों को प्रवेश नहीं मिलेगा. एक खबर है कि जमशेदपुर की खान में 250 किलो के सोना का भंडार मिला. शोध के हवाले से एक खबर है कि कोरोना का लक्षण दिखे तो कफ सीरप का इस्तेमाल नहीं करें.