रांची के अखबार : स्कूल खोलने से पहले शिक्षक को पास करनी होगी कोरोना से बचाव की परीक्षा, प्रदीप-बंधु निर्दलीय वोटर

प्रभात खबर ने पहले पन्ने पर लीड खबर दी है कि झारखंड में स्कूल खोलने से पहले शिक्षकों को करनी होगी कोरोना से बचाव की परीक्षा. राज्य में स्कूलों को खोलने से पहले कोविद19 से बचाव की शिक्षकों को आनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी. झामुमो ने कहा कि खुले कपड़े व जूते की दुकान, 16 जून से इनके खुलने की उम्मीद है. झामुमो ने माॅस्क पहनना अनिवार्य किए जाने की मांग की है और कहा है कि इसके लिए जुर्माना लगाया जाए. हालांकि सरकार ने अबतक इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की है. झारखंड में कपड़ा कारोबार को 1248 करोड़ के नुकसान का आकलन अखबार ने पेश किया है. झारखंड आंदोलन को आगे ले जाने वाले शिकारीपाड़ा के पूर्व विधायक शिबू मुर्मू का निधन हो गया है.

केंद्र ने धार्मिक स्थल, होटल व कार्यालयों के लिए कोरोना को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने मरीजों के उपचार व शवों के रख रखाव पर सख्ती दिखायी है और कहा है दिल्ली में स्थिति भयावह. वहीं, चुनाव आयोग का एक फैसला है कि राज्यसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी भाजपा के जबकि प्रदीप यादव व बंधु तिर्की निर्दलीय वोटर होंगे.
यह खबर है कि सीमा पर सीतामढी जिले में नेपाल पुलिस की फायरिंग में युवक की मौत हो गयी है. इस संबंध में बिहार सरकार ने केंद्र को रिपोर्ट भेज दी है. कृषि वैज्ञानिकों ने झारखंड के किसानों को सलाह दी है कि फसल लगाने की तैयारी शुरू करें. यह भी खबर है कि नकदी संकट से जूझ रहे किसानों को बैंक ने तत्काल 50 हजार रुपये का कर्ज देने की योजना शुरू की है.
हिंदुस्तान अखबार की रांची से लीड खबर है : कोरोना का इलाज निजी अस्पताल भी कर सकेंगे. निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज को कोरोना निकलने पर वे वहीं उनका इलाज करेंगे, इस संबंध में राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है.
इस अखबार की दूसरी अहम खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ने लाॅकडाउन में कंपनियों को वेतन पर दी बड़ी राहत. अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए वेतन देने में विफल रही कंपनियों पर कठोर कार्रवाई से इनकार किया है और कहा है कि इस संबंध में नियोक्ता व कर्मचारियों को आपस में बात करनी चाहिए.
दिल्ली से खबर है कि जीएसटी रिटर्न में देरी पर विलंब शुल्क से राहत मिली है. यह खबर है कि रांची नगर निगम ने चीफ इंजीनियर सहित 40 का वेतन रोका. यह कार्रवाई आॅनलाइन सुविधा होने के बावजूद आॅफ लाइन काम किए जाने को लेकर की गयी है.
दैनिक भास्कर ने लीड स्टोरी रांची नगर निगम में दलाली पर की है. इसका शीर्षक है : दलालों की जेब में निगम…जन्म प्रमाण पत्र कितने में बनेगा, लाॅकडाउन है दो हजार रुपये लगेगा. अखबार ने लिखा है कि पैसे लेकर 10 दिन में जन्म प्रमाण पत्र बनवा दिया जाता है. एक व्यक्ति ने कहा कि पांच हजार घूस देने पर भी पानी कनेक्शन नहीं लगा और जिसने घूस लिया वह तीन दिन से गायब है. रोड व नाली ठेके के लिए भी कमिशन लिया जाता है.
अखबार ने खबर दी है कि साहेबगंज व पूर्वी सिंहभूम के रास्ते आज मानसून राज्य में प्रवेश करेगा. वहीं, सत्ताधारी दल झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संकेत दिया है कि अगले सप्ताह से जूते-कपड़े की दुकानें खुल सकती हैं.