रांची के अखबार : स्कूल खोलने से पहले शिक्षक को पास करनी होगी कोरोना से बचाव की परीक्षा, प्रदीप-बंधु निर्दलीय वोटर

रांची के अखबार : स्कूल खोलने से पहले शिक्षक को पास करनी होगी कोरोना से बचाव की परीक्षा, प्रदीप-बंधु निर्दलीय वोटर

प्रभात खबर ने पहले पन्ने पर लीड खबर दी है कि झारखंड में स्कूल खोलने से पहले शिक्षकों को करनी होगी कोरोना से बचाव की परीक्षा. राज्य में स्कूलों को खोलने से पहले कोविद19 से बचाव की शिक्षकों को आनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी. झामुमो ने कहा कि खुले कपड़े व जूते की दुकान, 16 जून से इनके खुलने की उम्मीद है. झामुमो ने माॅस्क पहनना अनिवार्य किए जाने की मांग की है और कहा है कि इसके लिए जुर्माना लगाया जाए. हालांकि सरकार ने अबतक इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की है. झारखंड में कपड़ा कारोबार को 1248 करोड़ के नुकसान का आकलन अखबार ने पेश किया है. झारखंड आंदोलन को आगे ले जाने वाले शिकारीपाड़ा के पूर्व विधायक शिबू मुर्मू का निधन हो गया है.

अखबार ने कवर पेज दो पर खबर दी है कि कोरोना पर बड़ा फैसला ले सकता है केंद्र, प्रधानमंत्री फिर करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात. प्रधानमंत्री दो चरण में 16 व 17 जून को सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. झारखंड में कोरोना का हाल यह है कि यहां 50 नए संक्रमित मिले हैं और 685 स्वस्थ हुए हैं. वर्तमान में 964 एक्टिव केस राज्य में हैं.

केंद्र ने धार्मिक स्थल, होटल व कार्यालयों के लिए कोरोना को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने मरीजों के उपचार व शवों के रख रखाव पर सख्ती दिखायी है और कहा है दिल्ली में स्थिति भयावह. वहीं, चुनाव आयोग का एक फैसला है कि राज्यसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी भाजपा के जबकि प्रदीप यादव व बंधु तिर्की निर्दलीय वोटर होंगे.

यह खबर है कि सीमा पर सीतामढी जिले में नेपाल पुलिस की फायरिंग में युवक की मौत हो गयी है. इस संबंध में बिहार सरकार ने केंद्र को रिपोर्ट भेज दी है. कृषि वैज्ञानिकों ने झारखंड के किसानों को सलाह दी है कि फसल लगाने की तैयारी शुरू करें. यह भी खबर है कि नकदी संकट से जूझ रहे किसानों को बैंक ने तत्काल 50 हजार रुपये का कर्ज देने की योजना शुरू की है.

यह भी पढ़ें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक, इन 31 प्रस्ताओं पर लगी मुहर 

हिंदुस्तान अखबार की रांची से लीड खबर है : कोरोना का इलाज निजी अस्पताल भी कर सकेंगे. निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज को कोरोना निकलने पर वे वहीं उनका इलाज करेंगे, इस संबंध में राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है.

इस अखबार की दूसरी अहम खबर है कि सुप्रीम कोर्ट ने लाॅकडाउन में कंपनियों को वेतन पर दी बड़ी राहत. अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए वेतन देने में विफल रही कंपनियों पर कठोर कार्रवाई से इनकार किया है और कहा है कि इस संबंध में नियोक्ता व कर्मचारियों को आपस में बात करनी चाहिए.

दिल्ली से खबर है कि जीएसटी रिटर्न में देरी पर विलंब शुल्क से राहत मिली है. यह खबर है कि रांची नगर निगम ने चीफ इंजीनियर सहित 40 का वेतन रोका. यह कार्रवाई आॅनलाइन सुविधा होने के बावजूद आॅफ लाइन काम किए जाने को लेकर की गयी है.

दैनिक भास्कर ने लीड स्टोरी रांची नगर निगम में दलाली पर की है. इसका शीर्षक है : दलालों की जेब में निगम…जन्म प्रमाण पत्र कितने में बनेगा, लाॅकडाउन है दो हजार रुपये लगेगा. अखबार ने लिखा है कि पैसे लेकर 10 दिन में जन्म प्रमाण पत्र बनवा दिया जाता है. एक व्यक्ति ने कहा कि पांच हजार घूस देने पर भी पानी कनेक्शन नहीं लगा और जिसने घूस लिया वह तीन दिन से गायब है. रोड व नाली ठेके के लिए भी कमिशन लिया जाता है.

अखबार ने खबर दी है कि साहेबगंज व पूर्वी सिंहभूम के रास्ते आज मानसून राज्य में प्रवेश करेगा. वहीं, सत्ताधारी दल झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने संकेत दिया है कि अगले सप्ताह से जूते-कपड़े की दुकानें खुल सकती हैं.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स
Ranchi news: सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Ranchi news: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक, दिए अहम निर्देश
Ranchi news: मनीषा सिंह बनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष
Ranchi news: जेसीआई के प्रोजेक्ट "प्रयास" के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार
18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त: राफिया नाज़
Ranchi news: एक दिवसीय स्व. आर. पी. द्विवेदी मेमोरियल राज्यस्तरीय वुडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा