रांची के अखबारों की सुर्खियां : मंत्रालयों के बंटवारे के बाद अब हटाया जाएगा रघुवर का नाम, अन्य खबरें

रांची : रांची से छपने वाले प्रमुख अखबारों ने आज हेमंत सोरेन कैबिनेट में बंटवार की खबर को अहमियत दी है. प्रभात खबर ने इसे लीड खबर बनाते हुए शीर्षक दिया है: मंत्रियों में बंटे विभाग, कांग्रेस को मिला खजाना, झामुमो को शिक्षा. अखबार ने इस खबर के साथ ही खबर दी है कि विभाग बंटवारे की अधिसूचना जारी होने से पहले ही विभाग बंटवारे का आदेश लीक हो गया. इस खबर में कहा गया है कि कैबिनेट विभाग की जगह राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की हस्ताक्षर युक्त अधिसूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. इस मामले की जांच की जा रही है. एक खबर है कि नए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि 31 हजार टैब जो पिछली सरकार के समय बांटे गए थे, उनसे तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास का नाम हटाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमावली बनेगी. अखबार ने नए शिक्षा मंत्री के हवाले से खबर दी है कि विलय के नाम पर बंद किए स्कूल फिर खुलेंगे.

लातेहार के बेतला की एक खबर है : ब्लड बैंक ने नहीं दिया खून, तड़प कर मर गयी विद्यावती. केंद्रीय कैबिनेट द्वारा गर्भपात के नियमों में बदलाव किए जाने की खबर का शीर्षक है: नियम बदले, अब 24 सप्ताह में भी गर्भपात, कैबिनेट की मंजूरी. अखबार ने खबर दी है कि कफ्यू व बंद के कारण लोहरदगा की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. वहीं, सरयू राय का बयान है कि भवन व उर्जा विभाग के कार्याें की जांच हो, वह गड़बड़ी का उन्होंने संदेह जताया है. उधर, प्रशांत किशोर व पवन वर्मा को जदयू से बाहर किए जाने की खबर भी है.
हिंदुस्तान ने लीड खबर को शीर्षक दिया है : हेमंत ने रखा गृह, रामेश्वर को वित्त. अखबार ने लिखा है कि झामुमो एवं कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के बीच संतुलन की कोशिश की गयी है. अखबार के अनुसार, सीएम ने खुद के पास 18 विभाग रखे हैं. अखबार ने लिखा है कि भारत बंद का रांची में आंशिक असर ही दिखा, जबकि बंगाल में हिंसक झड़प ने दो की जान ले ली. एक खबर है कि लोहरदगा में शांति के बीच कफ्यू में चार घंटे की ढील दी गयी. प्रशांत किशोर को जदयू से बाहर किए जाने की खबर इस अखबार ने भी संक्षेप में पहले पन्ने पर दी है. न्यूजीलैंड में टी 20 सीरीज की खबर का शीर्षक है: सुपर ओवर में रोहित के छक्के से निकली जीत.
अखबार ने अंदर के पन्ने पर खबर दी है कि विभागों को चार खंडों में बांटकर उसका आवंटन किया गया. पाॅलिसी, सोशल, रेवन्यू व इन्फ्रास्ट्रक्चर को इसका आधार बनाया गया. यह भी खबर है कि संताल परगना कैबिनेट में हावी रहा और मंत्री के एक खाली पद पर दोनों दलों का दावा है.
दैनिक जागरण ने भी कैबिनेट विस्तार की खबर को लीड बनाया है. शीर्षक दिया है: गृह कार्मिक सीएम के पास, वित्त व खाद्य आपूर्ति रामेश्वर को, जगरनाथ को शिक्षा. अखबार ने एक खबर दी है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो दिनों में बोर्ड-निगमों की रिपोर्ट तलब की है. सदस्यों के मनोनयन, पात्रता एवं कार्यकाल की जानकारी मांगी गयी है. अखबार ने लिखा है कि मंत्रालयों के बंटवारे के बाद बोर्ड-निगमों के अध्यक्ष पद का पेंच फंसता दिख रहा है. कांग्रेस 50ः50 के सिद्धांत पर इनमें पदों का बंटवारा चाहती है तो झामुमो विधायकों की संख्या के हिसाब से. इस अखबार ने भी पहले पन्ने पर खबर दी है कि जदयू ने दिखाया पीके व पवन को बाहर का रास्ता. एक खबर है कि पलामू के गंगेश्वर सिंह चेरो पश्चिम बंगाल के डीजीपी बने.
दैनिक भास्कर की एक खबर है : मुख्य सचिव बोले चार सालों में छह विभागों में हुए बड़े टेंडरों की होगी जांच. वही, सरयू राय ने कहा है कि पथ निर्माण विभाग में हुए घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्य सचिव की भूमिका है. लोहरदगा के संबंध में खबर है कि छठे दिन दो अलग-अलग पाटियों में कफ्र्यू से चार घंटे की ढील दी गयी. अखबार ने खबर दी है कि बाबूलाल मरांडी के दिल्ली से लौटने के बाद विलय की तारीख तय होगी और वे बजट सत्र के बाद भाजपा में शामिल होंगे.