कोडरमा: आम से लेकर ख़ास के दिलों में राज करती हैं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता!
मरीजों में इनके प्रति सम्मान का भाव देखा जाता है
संगीता प्रसाद विगत लगभग 20 वर्षों से कोडरमा जिले के विख्यात शहर झुमरी तिलैया के पानी टंकी रोड स्थित रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी आई हॉस्पीटल में 20 वर्षों से जुडी हैं और अपनी सेवा दे रही हैं।
कोडरमा: मानव सेवा की धरा पर निस्वार्थ त्याग और अपने दायित्व के प्रति पूरी इमानदारी, समर्पण और अनुशासन की प्रतिमूर्ति की शख्सियत डॉक्टर संगीता प्रसाद हर खास व आम सभी मरीजों के प्रति समान भाव रखती हैं। वर्षों से रोटरी द्वारा संचालित आई हॉस्पीटल की सफलता इनके बेहतर कार्यों को लेकर ही लगातार आगे बढ़ रहा है। आसपास के इलाकों में इनकी बेहतर कार्यशैली से मरीजों में इनके प्रति सम्मान का भाव देखा जाता है। कहते हैं इससे बड़ी सेवा क्या हो सकती है? यही तो है सच्ची मानव सेवा।
गौरतलब है की डॉक्टर संगीता प्रसाद विगत लगभग 20 वर्षों से कोडरमा जिले के विख्यात शहर झुमरी तिलैया के पानी टंकी रोड स्थित रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी आई हॉस्पीटल में 20 वर्षों से जुडी हैं और अपनी सेवा दे रही हैं। आपको बता दें की पूर्व में डॉ संगीता अरविंद आई हॉस्पीटल मदुरई में सीनियर सर्जन के रुप में कार्यरत थी। कॉर्निया सर्जरी में ये काफी कुशल मानी जाती हैं।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार बताते हैं की डॉ संगीता प्रसाद के द्वारा प्रतिदिन अस्पताल में सैकड़ो मरीजों को आधुनिक मशीनों से इलाज कर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जाता है, मरीज के प्रति तन- मन से समर्पित भावना से अपने कार्य को करती हैं।
डॉ संगीता कोडरमा की बेटी हैं और मन में सेवा भाव होने की खास वजह से इन्होने रोटरी कोडरमा आई हॉस्पीटल को सेवा देना अपनी प्राथमिकता बनाया। इनकी खासियत और बेहतर इलाज के कारण ही बिहार के क्रमशः रजौली, नवादा, गया के सीमावर्ती इलाके और झारखण्ड के कई जिलों क्रमशः गिरिडीह, हजारीबाग के बरही, कोडरमा के सभी इलाकों समेत दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के काफी मरीज यहां इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनकी महारथ के सभी कायल हैं। आपको बता दें की डॉक्टर डे के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब के सदस्यों ने डॉ संगीता प्रसाद को बुके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है।